Latest Post

BEST DEALS

Most Popular

Technology

Today Breaking News : Daily News Headline

Today Breaking News : Daily News Headline

गुजरात की कंपनी द्वारा शुरू किया सर्वे, गोड़धोइया नाले की ड्रेजिंग का काम को किया गया शुरू

गोरखपुर के मेडिकल काॅलेज रोड से लेकर रामगढ़ताल तक लगभग 9Km लंबे गोड़धोईया नाले को लेकर गुजरात की फर्म के कर्मचारी GPS Servey कर रहे हैं। जल निगम द्वारा डीपीआर के अनुसार, नाला 11m से लेकर 32.5m चौड़ा हो जाएगा। इसके दोनों ओर 3.75m चौड़ी रोड और 1m में हरियाली होगी।

गोरखपुर में 11 एकड़ में बनेगा अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, कालेसर प्वाइंट पर 120 एकड़ भूमि की तलाश हुई पूरी

गीडा सीईओ पवन अग्रवाल द्वारा यह बताया गया कि कालेसर में 200 एकड़ में आवासीय और व्यावसायिक प्लाट अभी बनाए जाने बाकी हैं। इसी प्लाट में 11 एकड़ जमीन में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल विकसित किया जाना है। इसके लिए 120 एकड़ भूमि की तलाश की गई है, जिसे जल्द ही गोरखपुर के गीडा खरीद लेगा।

बस्ती शहर के गांधीनगर में बनेगा शॉपिंग कांप्लेक्स

बस्ती जिला पंचायत की मीटिंग शुरू होने से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने पदासीन सदस्यों के अतिरिक्त उनके प्रतिनिधियों को मीटिंग से बाहर कर दिया। जिला पंचायत की मीटिंग आरंभ हुई, जिसमें जिला पंचायत की आय बढ़ाने के लिए व अन्य विकास कार्यों को कराने का फैसला लिया गया। इसमें सबसे मुख्य कार्य बस्ती शहर के गांधीनगर में जिला पंचायत की जमीन पर शॉपिंग कांप्लैक्स बनाना शामिल है।