अतीक के किराये वाले घर पर चलाबुलडोजर: प्रयागराज में उमेश हत्याकांड में एक्शन तेज; घर से तलवार और असलहेबरामद उमेश हत्याकांड में आरोपी बनाए गए माफिया अतीक अहमद के करीबी माने जाने वाले जफर अहमद के घर को बुलडोजर ढहा रहा है। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में जफर अहमद के मकान में ही अतीक का परिवार किराए पर रहता है। घर से पुलिस को तलवार, पिस्टल और रायफल भी बरामद हुए हैं।
दो मंजिला घर के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। बता दें कि अतीक अहमद का मकान जब जब्त किया गया था तो जफर अहमद ने ही माफिया के परिवार को पनाह दी थी। दो मंजिला इस आलीशान घर की कीमत करीब 3 करोड़ बताई जा रही है।

अरबाज का एनकाउंटर होते ही अतीक गैंग में दहशत, योगी ने मिट्टी में मिलाने की कही है बात उमेश पाल हत्याकांड में CM योगी ने विधानसभा में ऐलान किया था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई। एक आरोपी अरबाज का एनकाउंटर कर दिया। सदाकत नाम के आरोपी को पकड़ लिया। हत्याकांड में इस्तेमाल क्रेटा कार के मालिक बिरयानी बेचने वाले नफीस को भी पुलिस ने उठा लिया है। इससे अतीक गैंग में दहशत है।
मंगलवार को अतीक और अशरफ के वकील ने प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र दिया है।
लिखा है, “उनकी उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ के लिए पुलिस को ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड न दी जाए। अगर पुलिस को वारंट B के तहत रिमांड दी गई, तो उनकी हत्या कराई जा सकती है। पुलिस के अधिकारी कोर्ट को धोखे में रखकर साजिश के तहत रिमांड चाहते हैं।
दूसरी तरफ अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है कि उसके पति और देवर अशरफ से जेल में ही पूछताछ की जाए।
लखनऊ में अतीक के बेटे के घर पुलिस ने दी दबिश उधर, अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद की तलाश में पुलिस और STF की टीम ने लखनऊ में दबिश दी। मौके से पुलिस टीम को दो लग्जरी कार मिली हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। ये दोनों कारें अतीक के परिवार के लोगों के नाम रजिस्टर्ड हैं।
अब आपको बताते हैं माफिया के वकील ने क्या दलील दी है…..

माफिया अतीक की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि कई थानों में दर्ज आपराधिक मामलों में वह अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है। अतीक के खिलाफ प्रयागराज में चल रहे विशेष न्यायाधीश MP-MLA में 50 से अधिक मुकदमों की कार्यवाही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराई जा रही है। इस आधार पर अतीक की ओर से अपील की गई है कि पुलिस द्वारा तलब करने के लिए वारंट B की न्यायिक अभिरक्षा रिमांड ना दी जाए। इस मामले में भी कोई भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही कराई जाए।
खालिद अजीम उर्फ अशरफ को सता रहा हत्या का डर अतीक का भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ इस समय बरेली जेल में बंद है। उसकी ओर से दी गई अर्जी में कहा गया है, ” यूपी पुलिस के अधिकारी कोर्ट को भ्रमित करके वारंट B के तहत न्यायिक रिमांड लेना चाहते हैं। यह एक साजिश है। मेरी हत्या करवा देना चाहते हैं। लिहाजा पुलिस को वारंट B न देकर किसी भी तरह की पूछताछ के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ही माध्यम बनाया जाए।
कोर्ट ने दोनों प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई करते हुए कहा,” पुलिस ने अभी तक अतीक और खालिद अजीम केलिए वारंट B का प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। लिहाजा इसतरह के आवेदन पर विचार नहीं किया जा सकता। कोर्टने इसी के साथ इस मामले को खारिज कर दिया।