उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान आवारा पशुओं का मामला बड़ा मुद्दा बना था। पीएम मोदी ने भी अपनी रैलियों में इसको उठाया था। सरकार ने अब किसानों की फसलों को बचाने के लिए ये निर्देश जारी किया है।
उत्तर प्रदेश की सरकार से एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत हर जिले में गौ संरक्षण केंद्र बनाए जायेंगे और अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा ताकि जितने भी आवारा पशु खुले में घूम रहे है उन सभी को वो अधिकारी पकड़ कर बनाए गए गौ संरक्षण केंद्र में दल सके। जब इस तरह सभी को पकड़ कर गौ संरक्षण केंद्र में दल दिया जायेगा तो किसान की फसल बच सकेगी और उनके लिए बहुत राहत होगा।
पशुओं को पकड़ने की है योजना :-

उत्तर प्रदेश की सरकार से एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत हर जिले में गौ संरक्षण केंद्र बनाए जायेंगे और अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा ताकि जितने भी आवारा पशु खुले में घूम रहे है उन सभी को वो अधिकारी पकड़ कर बनाए गए गौ संरक्षण केंद्र में दल सके। जब इस तरह सभी को पकड़ कर गौ संरक्षण केंद्र में दल दिया जायेगा तो किसान की फसल बच सकेगी और उनके लिए बहुत राहत होगा।
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने दिए यह निर्देश –
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बुधवार को अधिकारियों को आदेश दिया कि वे आवारा पशुओं को पकड़ कर गौ संरक्षण केंद्रों में डाले के और प्रत्येक जिले में ये अभियान भी चलाया जाए । क्युकी ऐसा करने से किसानों की खेतों में खड़ी फसलों को आवारा पशुओं द्वारा बर्बाद होने से बचाने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें :- क्या ChatGPT से आगे निकल पाएगा Google का Bard 2023
उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी जिले में कहीं भी आवारा पशु घूमते हुए न दिखाई दे। उन्होंने ऐसे सभी पशुओं को गौ संरक्षण केंद्रों में भेजने के लिए एक अभियान शुरू करने को कहा।
चुनाव के वक्त BJP की सरकार से किया था वादा :-
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान आवारा पशुओं का मुद्दा जोर शोर से छाया हुआ था। अपनी कई जनसभाओं में पीएम मोदी ने भी कहा था कि यूपी में दोबारा BJP की सरकार बनने पर आवारा पशुओं को लेकर नई योजना बनाई जाएगी। योगी सरकार ने अब पीएम के उस बयान और वादे पर अमल करना शुरू कर दीया है।
इसे भी पढ़ें :- इंटरनेट का विकास , लाभ और प्रयोग
योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मवेशी किसानों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
अब नहीं होगी फसल बर्बाद :-

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान आवारा पशुओं का मुद्दा जोर शोर से छाया हुआ था। अपनी कई जनसभाओं में मोदी जी ने भी कहा था कि यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने पर आवारा पशुओं को लेकर नई योजना बनाई जाएगी। योगी सरकार ने अब पीएम के उस बयान पर अमल करना शुरू कर दिया है। योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि पशु किसानों के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं। इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। इसे जल्द ही लागू किया जाएगा।
लावारिस पशुओं के स्थायी समाधान की तैयारी लावारिस पशुओं से किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए योगी सरकार इसके स्थाई समाधान के लिए गो अभयारण्य योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है. शुरुआत में 200 विधानसभा क्षेत्रों में गौशालाएं स्थापित किए जायेंगे । प्रत्येक गौशाला में 5000 या अधिक गायों की क्षमता है। इन बड़े गौशालाओं को सरकारी खाली जमीन, बंजर जमीन और चारागाह पर विकसित किया जाएगा और अगर ऐसी जमीन पर अवैध कब्जा है तो उसे हटाया जाएगा।