अब ट्रेन मे सफर के दौरान Whattsapp से Order करके मगाए खाना

Whattsapp से Order करके मगाए खाना :-

आज के टाइम मे ट्रेन को आम भारतीयों की जिंदगी की लाइफ लाइन मानी जाती है और हर दिन हजारों ट्रेनें भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जाती हैं| ऐसे में रेलवे अपनी यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए हमेशा कुछ न कुछ नई नई सुविधाये लाते रहता है | जब भी हम ट्रेन से यात्रा करते हैं तो सफर मे हमें सबसे ज्यादा परेशानी खाने को लेकर होती है| अब आप ही सोचिए अगर ट्रेन में ही अच्छा खाना मिल जाए तो इससे बेहतर क्या हो सकता है| ऐसे में ट्रेन में ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने ई-कैटरिंग (IRCTC E-Catering) की सुविधा चालू किया है |

जिसका Whattsapp नंबर ये है – 8750001323

ट्रेन

इसे भी पढे :- क्या ChatGPT से आगे निकल पाएगा Google का Bard 2023

अगर आप ट्रेन के पेंट्रीकार का खाना नहीं खाना चाहते हैं तो IRCTC के वेबसाइट पर जाकर अपनी सीट पर ही टेस्टी और हाइजीनिक खाना (Tasty and Hygienic) मंगवा सकते हैं| आप IRCTC , ई-केटरिंग के जरिए इंडियन, चाइनीज, बर्गर आदि किसी भी तरह का खाना मंगा सकते हैं| अगर आप भी अपनी सीट पर बैठे-बैठे टेस्टी खाने का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करके खाना ऑर्डर कर सकते हैं| 

इस तरह करें खाना बुक-


1. इसके लिए सबसे पहले आप IRCTC की ई-केटरिंग वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर विजिट करें, इसके बाद PNR नंबर दर्ज करें|
2. इसके बाद नीचे अपने स्टेशन चुनें|
3. फिर आपके सामने खाने रेस्टोरेंट की लिस्ट खुल जाएगी|
4. उसके बाद मनपसंद खाने का चुनाव करें और पेमेंट के लिए आगे बढ़ें|
5. उसके बाद आपके डिलीवरी कोड पर खाना समय पर आ जाएगा|

इसे भी पढ़ें :- इंटरनेट का विकास, लाभ तथा प्रयोग

बुकिंग करने पहले कुछ जरूरी बैट अवश्य ध्यान रखे

  • बुकिंग करने के लिए आपके पास ट्रेन का कंफर्म टिकट या फिर वेटिंग टिकट होना चाहिए|
  • बुकिंग करते वक्त अपना PNR नंबर ध्यान से दर्ज करें|
  • आप बुकिंग करते वक्त पेमेंट या कैश ऑन डिलीवरी (Cash on Delivery) दोनों में से किसी भी एक विकल्प का चुनाव कर सकते हैं|
  • यह सुविधा अभी सिर्फ सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ही मिलेगी|
  • अगर ऑर्डर करने के बाद भी पूरा खाना नहीं मिलता या खाना ही नहीं मिलता है तो आपको पूरे पैसे रिफंड कर जाएंगे| 

Swami Vivekananda’s teaching inspires youth to work for nation-building – Nikhil Yadav 

Swami Vivekananda's teaching inspires youth to work for nation-building - Nikhil Yadav 

माटीकला से जुड़े 3 शिल्पकार को किया गया सम्मानित

माटीकला से जुड़े शिल्पकारों के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार 24 मार्च को सम्मानित किया गया। इसमें पहला पुरस्कार जिले के हस्त शिल्पकार सतीश चंद्र को , दिया गया। दूसरा पुरस्कार सिद्धार्थनगर के अवधेश कुमार को जबकि तीसरा पुरस्कार संत कबीर नगर के राजेंद्र कुमार को दिया गया।
Shyam Kumarhttps://untoldtruth.in/
Hii, I am Shyam Kumar from Up Eest. I am an article writer and I writes the articles on education,news, business, etc. I am very happy to share this information with you guys.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular