अरविंद केजरीवाल ने सादा केन्दी सरकार पर निशाना कहा कि वैक्सीन की कमी कि वजह से नही बचा सके लोगो की जानदिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सदा निशाना केन्द्री सरकार पर कहा कि वेक्सीन की कमी से जा रही है लोगों की जान उन्होंने कहा की भारत ने वैक्सीन बनाईपर अपने देश वासियों को देने की जगह बाहर के देशों मे भेजना ज्यादा जरूरी समझा केजरीवाल ने कहा कि दिसम्बर में अगर वैक्सीन अधिक मात्रा में बनाई जाती तो अभी वैक्सीन की कमी नहीं होती
अरविंद केजरीवाल ने सादा निशाना केन्द्रीसरकार पर
अंरविद केजरीवाल ने प्रेस कोन्फ्रेस के दौरान कहा कि शनिवार के बाद से दिल्ली में युवाओं को वेक्सीन नही लगाई गई है इसका कारण वैक्सीन की कमी है। जिसके चलते वैक्सीन सेंटर भी बंद करने पड़े और अब बुजुर्ग वर्ग की वैक्सीन भी खत्म होती जारी है केजरीवाल ने कहा
कि वैक्सीन की कमी सिर्फ दिल्ली में ही नहीं अपितु अन्य राज्यों में भी है लोगों को अगर सही समय पर वैक्सीन लगा दी जाती तो आज मौत का प्रकोप नही चलता लोगो की जान बचाई जा सकती थी
केजरीवाल ने कहा कि जब वैज्ञानिकों ने दिसंबर में वैक्सीन बना की तो इतनी लेट क्यों लगाई गई
केजरीवाल ने कहा मिलकर करे केन्द्र और राज्य सरकार काम तभी बचा सके सबकी जान

केजरीवाल ने कहा कि इस करोना दौर में हम सबको मिलकर लडाना हैइस वायरस से ना कि आपस में केन्द्र सरकार का कार्य है कि वह राज्यों को वैक्सीन मुहरिया करवाए ताकि लोगो को समय पर वेक्सीन लग सके ना कि राज्य की जिम्मेदारी हे वैक्सीन ढूढना
राज्य सरकार खुद नहीं खरीद सकती वैक्सीन
केजरीवाल ने कहा कि कोई भी कम्पनी राज्य सरकार से बात करने को तैयार नहीं है कि राज्य सरकार खुद वैक्सीन खरीदकर अपने देशवासियों की जान बचा सके