उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स नेपाल पहुंचे: उमेश पाल शूटआउट में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को बड़ी कामयाबी मिली है। उमेश पाल के शूटर्स के नेपाल पहुंचने के इनपुट मिले हैं। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद, मुस्लिम गुड्डू, साबिर और अरमान को नेपाल की सीमा पार कराने, नेपाल में पनाह देने के आरोप में STF ने अतीक के करीबी कय्यूम अंसारी को गुरुवार देर शाम पकड़ा है। उससे STF पूछताछ कर रही है। पूछताछ में STF को कई अहम सुराग मिले हैं।
नेपाल में बड़ा कारोबारी है कय्यूम अंसारी का
कय्यूम अंसारी प्रयागराज के मऊआइमा का रहने वाला है। वह नेपाल में रसूखदार व्यवसायी है। नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चंद्रौटा में अंसारी डीजल्स के नाम से उसका पेट्रोल पंप है। STF के 4 अफसरों की टीम कय्यूम को पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, कय्यूम ने ही शूटर्स को सिद्धार्थनगर से नेपाल बॉर्डर पार कराया था। STF उसे सिद्धार्थनगर जिले के बर्दपुर ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। इसके बाद उसे कहीं और शिफ्ट किया गया है। हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
Also read 👉https://untoldtruth.in/wp-admin/post.php?post=93913&action=edit
कय्यूम से मिल सकता है शूटरों का सुराग
उमेश पाल की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में अतीक अहमद के पूरे कुनबे को नामजद किया गया है। अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन उसके तीसरे नंबर के बेटे असद और मुस्लिम गुड्डू, साबिर और अरमान फरार चल रहे हैं।
STF सूत्रों के मुताबिक, शूटर्स की लोकेशन नेपाल में मिली थी। इसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए STF नेपाल की सीमा पार कराने वाले और नेपाल में पनाह देने वाले कय्यूम अंसारी को गिरफ्तार किया है। कय्यूम से STF शूटर्स के बारे में जानकारी जुटा रही है । कय्यूम नेही शूटर्स को नेपाल में कहीं सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचा दिया है।
अतीक अहमद का बेटा असद ने उमेश पाल को दो गोली मारी थी। CCTV फुटेज में असद साफ दिख रहा है।5 शूटरों को पकड़ने के लिए 22 टीमें लगाई गईं

5 शूटरों को पकड़ने के लिए 22 टीमें लगाई गईं 5 शूटर्स को पकड़ने के लिए SOG, STF और यूपी पुलिस की 22 टीमें लगाई हैं। शूटरों को पकड़ने के लिए अभी तक STF नेपाल और थाईलैंड में छापेमारी कर चुकी है। साथ ही STF की टीमें पश्चिम बंगाल, दिल्ली, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात और पंजाब, महाराष्ट्र समेत 13 राज्यों में 500 जगहों पर छापे मार चुकी है।
हर शूटर के लिए 3 डेडिकेटेड टीमें काम कर रही हैं। 3 टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है, जबकि 4 टीमें पूछताछ और तलाशी के दौरान मिलने वाली अहम जानकारियों की कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी हैं।
1. अतीक का बेटा असद: माफिया अतीक अहमद का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। असद CCTV फुटेज में उमेश पाल को गोली मारते हुए नजर आ रहा है। उस पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। वह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है।
2. बमबाज शूटर गुड्डू मुस्लिम: उमेश पाल की हत्या के दौरान गुड्डू मुस्लिम झोले से बम निकालकर फेंकता हुआ दिख रहा है। लाला का सराय निवासी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर और प्रयागराज में कुल 20 मुकदमे दर्ज हैं। 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस में वह आरोपी था। वह बम बनाने और फेंकने का एक्सपर्ट है। फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है।
3. शूटर गुलाम: उमेश पाल की हत्या में गुलाम टोपी पहनकर पिस्टल से फायरिंग करते हुए साफ दिख रहा है। गुलाम पर शिवकुटी के मेंहदौरी निवासी गुलाम पुत्र मकसूदन के खिलाफ शिवकुटी में जानलेवा हमला और धूमनगंज में उमेश पाल की हत्या का केस दर्ज है। गुलाम की फोटो पूर्व भाजपा विधायक समेत अन्य नेताओं के साथ वायरल है। फरार है।