एलन मस्क ने टि्वटर को 44 अरब डालर में खरीदा, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने यूजर्स से ये अपील की। कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने सोमवार देर शाम 43 अरब डालर में डील डन कर ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं। सूत्रों द्वारा बताया गया कि कंपनी बोर्ड ने एलन मस्क के 54.20 डालर प्रति शेयर की पेशकश को मंजूरी दे दी है। एलन मस्क ने टि्वटर को 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) में खरीदने का ऐलान किया है।
ट्विटर के बोर्ड ने एक साथ मिल कर एलन मस्क के ऑफर को Accept कर लिया। और ये डील इसी साल पूरी कर ली जाएगी। डील पूरी होने के बाद टि्वटर एक प्राइवेट कंपनी हो जाएगी और इसके मालिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क होंगे।पिछले कुछ दिनों से लगातार एलन मस्क के ऑफ़र पर ट्विटर के बोर्ड के अंदर बातचीत जारी थी।

Table of Contents
एलन मस्क की पहले 9% हिस्सेदारी ट्विटर पर थी :-
दरअसल एलन मस्क का मानना है कि #Freespeech के लिए ट्विटर को प्राइवेट करना होगा और इसी कारण से उन्होंने ट्विटर को ख़रीदने का फ़ैसला किया है। टि्वटर में 9% की हिस्सेदारी ख़रीदने के कुछ ही दिनों बाद एलन मस्क ने कहा कि #Freespeech के लिए ट्विटर को प्राइवेट होना पड़ेगा।

इतने Stock से वो ट्विटर में कुछ ख़ास बदलाव नहीं ला सकेंगे, इसलिए उन्होंने ट्विटर ख़रीदने का ऑफ़र दिया।दिलचस्प ये है कि कुछ ही समय पहले एलन मस्क ने की 9% हिस्सेदारी ख़रीदी थी, लेकिन अब Elon Musk के टि्वटर के पास Twitter Inc का 100% Stock होगा। आपको बता दें कि उन्होंने ट्विटर 54.20 डॉलर्स (लगभग 4148 रुपये) प्रति शेयर की दर से कंपनी ख़रीदी है।
Tesla के CEO और दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में एक एलन मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आते ही सारे यूजर्स का एक समूह निराश हो गया। वहीं दूसरे वर्ग के लोग उन्हें चिढ़ाने भी लगे। इस कारण ट्विटर पर अलग-अलग ट्रेंड्स के जरिए जबर्दस्त टसल देखने को मिला।

नई दिल्ली :- टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में एक एलन मस्क ने जैसे ही ट्विटर को खरीदा,सारे यूजर्स मायूस हो गये है। मायूस भी क्या, कहें तो वह नाराज हो गये है। वहीं, दूसरा तरह के लोग उसे चिढ़ाने में जुट गये। यही कारण है कि आज ट्विटर पर ट्विटर के खिलाफ है ट्रेंड्स दिखने लगे।
दरअसल, एलन मस्क ने सोमवार को कहा कि ट्विटर पर अब हर किसी को अपनी बात रखने का मौका मिलेगा, चाहे कोई उनका कट्टर विरोधी ही क्यों न हो। मस्क के इसी बयान पर एक खास विचारधारा से प्रेरित ट्विटर यूजर्स रोष में आ गया। उसने इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को छोड़ने की बात की और #LeavingTwitter पूरी दुनिया में ट्रेंड हो गया। दूसरी ओर विरोध विचार के लोग #FreeSpeech के साथ मस्क के बयान का समर्थन करने लगे।
लेफ्ट विंग निराश क्यूं है?
एलन मस्क के ट्विटर को टेकओवर करते ही लेफ्ट विंग के लोगों ने ट्विटर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। अमेरिका कार्टूनिस्ट पैट ब्रैगली ने लिखा कि एलन मस्क ट्विटर को विचारों के मुक्त बाजार में बदलने नहीं जा रहे हैं।
बल्कि वह इसे दक्षिणपंंथियों का जहरीला नाला बनाने वाले हैं।ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर ग्रे डेलिजल ने पूछा कि एलन मस्क के ट्विटर को टेकओवर करने के बाद कितने लोग ट्विटर को छोड़ देंगे और हम इसके बाद कहां जा रहे हैं? एक ओर यूजर कैटी हेरजॉग ने कहा कि अगर एलन मस्क ट्विटर खरीदेंगे तो मैं कनाडा चली जाऊंगीबाकी यूजर्स की बात करें तो रोफर नामक यूजर ने लिखा कि मुझे ट्विटर के सीइओ से कोई मतलब नहीं है लेकिन मैं अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दूंगा।
इसका कारण देते हुए उन्होंने कहा कि क्योंकि मस्क एक फासीवादी अरबपति है। उसने आगे कहा कि मैंने अपने आपसे वादा किया है कि मैं ऐसे किसी भी चीज से नहीं जुड़ुंगा जिसमें मस्क का गंदा काम शामिल हो।Twitter खरीदने के बाद Elon Musk का पहला ट्वीट क्या है? भले ही ये डील की प्रक्रिया पूरी होने में अभी कुछ समय लगेगा, लेकिन अब एलन मस्क को ट्विटर का मालिक कहा जा सकता है। यानी ट्विटर के मालिक बनने के बाद ये है एलन मस्क का पहला ट्वीट इस ट्वीट में अपने स्टेटमेंट का उन्होंने Screenshot पोस्ट किया है जिसकी शुरुआत #Free Speech से है।
Watch video – https://youtu.be/UHLulRSv2wY
भारत में लॉन्च हुई दुनिया की सबसे एडवांस हाइड्रोजन कार टोयोटा मिराई 1 :-
CEO पराग अग्रवाल का ट्वीट,कंपनी बेचे जाने पर :-
पिछले कुछ हफ़्तों से ट्विटर एलन मस्क के ऑफ़र पर सोच विचार कर रही थी। बोर्ड की सहमति के बाद अब ट्विटर को बेचने का फ़ैसला कर लिया गया है। एलॉन मस्क ने एक स्टेटमेंट में बड़े बदलाव की बात कही
टि्वटर के नए ‘मालिक’ Elon Musk का स्टेटमेंट :-
टि्वटर डील फाइनल होने के बाद एलन मस्क ने कहा है कि Democracy के Functioning के लिए फ्री स्पीच जरूरी है। मस्क ने कहा है कि वो चाहते हैं कि ट्विटर प्रोडक्ट Enhancement और नए फीचर्स New Feathers के साथ अब तक का सबसे बेस्ट स्पेस बनाया जाएगा।
इतनी जल्दी बदली ट्विटर बिकने की कहानी :-
शुरुआत में ट्विटर के कई बड़े Stock holders ने एलन मस्क के ऑफर को ठुकराया था। लेकिन बाद में बोर्ड को ये ऑफ़र पसंद आया। अब एलन मस्क ट्विटर ख़रीद चुके हैं (हालांकि बिक्री की प्रक्रिया इस साल तक पूरी कर ली जाएगी) हालाँकि अभी ये साफ़ नहीं है कि मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल ही ट्विटर के सीईओ बने रहेंगे या फिर यहाँ भी कोई बदलाव किया जाएगा।

टि्वटर में होंगे बड़े बदलाव :-
#Free speech को लेकर एलन मस्क काफी समय से बात करते आ रहे हैं इसलिए माना जा रहा है कि ट्विटर खरीदते ही मस्क ट्विटर में बड़़े बदलाव जरूर करेंगे। टि्वटर के एल्गोरिद्म को Algorithm source करने से लेकर Edit button का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। इतना ही नहीं, ट्विटर के बड़े Accounts जो बैन किए गए हैं उन्हें भी ऐक्टिव किया जा सकता है।
कई Expert मान रहे हैं कि एलन मस्क ट्विटर खरीदते ही पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट Donald Trump का भी Accounts फिर से Activate कर सकते हैं। आपको बता दें कि काफी पहले से Donald Trump का account का अकाउंट बैन है।
श्रीलंका में आपातकाल ! भारत के लिए सबक ! 1 :-
सभी ‘ह्यूमन’ को किया जाएगा ऑथेन्टिकेट :-
एलन मस्क ने हाल ही में कहा था कि अगर वो ट्विटर खरीद लेते हैं तो ट्विटर से बॉटस अकाउंट्स को खत्म करने के लिए जान लड़ा देंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा था ट्विटर के हर यूजर्स को ऑथेन्टिकेट किया जाएगा। हालांकि उनके इस बयान पर ज्यादा टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोशल मीडिया पर ऐसा कर पाना नामुमकिन है। बॉट अकाउंट और अनोनिमस अकाउंट से कई बार बड़े खुलासे भी किए जाते हैं, ऐसे में अगर उन पर शिकंजा कसा भी गया तो एक तरह से ये भी #,Freespeech का उल्लंघन होगा।
पिछले कई वर्षों में, एलन मस्क ने अक्सर कुछ आवाजों को सेंसर करने के लिए ट्विटर पर सवाल उठाया, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump भी शामिल थे।
क्या जैक डोर्सी की होगी ट्विटर में वापसी: पूरा पढ़िए
टि्वटर के फाउंडर जैक डोर्सी को समय समय पर एलन मस्क को सपोर्ट करते आए हैं। इसी तरह एलन मस्क भी जैक डोर्सी को सपोर्ट करते रहे हैं। हाल ही में मस्क ने ट्विटर बोर्ड पर सवाल उठाया था तो डोर्सी ने भी उन्हीं की लाइन ली थी।
इसके अलावा जब एलन मस्क ने कहा ट्विटर को Open source करने की बात कही तो भी जैक डोर्सी ने उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक तरह से सहमति जताई।ट्विटर पर अब कई लोग मांग भी कर रहे हैं कि जैक डोर्सी को फिर से कंपनी का सीईओ बनाया जाए।
बदलाव :-

दरअसल, एक समय ऐसा भी आया था जब प्लेटफॉर्म ने एलन मस्क पर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी ट्वीट करने के लिए ट्विटर की शर्तों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा कि वह पहले ट्विटर ब्लू यूजर्स के साथ एडिट ऑप्शन को टेस्ट करेगी।
एलन मस्क निश्चित रूप से एडिट बटन को जल्दी रिलीज करने में मदद कर सकते हैं।एक और फील्ड जहां मस्क से काम करने की उम्मीद की जा रही है वो स्पैम अकाउंट(Spam account) या स्पैमबॉट्स (Spam votes) को हटाने को लेकर है। एलन मस्क के अनुसार ट्विटर की ये सबसे खराब बात है।
शेयर मार्केट क्या है (What is stock market)
पिछले कुछ सालों में स्कैमर्स ने लोगों को cryptocurrency देने के लिए Fake account का यूज करके धोखा देने की कोशिश की थी।साल 2020 में, एलन मस्क का अकाउंट हाई-प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट में से एक था, जिसे बिटकॉइन स्कैम को आगे बढ़ाने के लिए हैक किया गया था। मस्क अब मालिक होने के साथ, हम एक अधिक open source ट्विटर भी देख सकते हैं। ये पहले से ही कुछ हद तक एक Open source platform है।
क्योंकि इसकी कुछ टेक्निकल(Technical) पहले से ही पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। लेकिन हाल ही में टेड टॉक के दौरान एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर को अधिक open source होना चाहिए।
इस वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं
Watch video – https://youtu.be/pb_wXWnk3LU
इसे भी पढ़ें :-
रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत की राजनीति तथा विदेशी नीति क्या है? 1 :-
रूस युद्ध समाप्त करना चाहता है… 9 मई को, यूक्रेनी सेना का बड़ा दवा 1:-
Related news –
इंसान के दिमाग में चिप लगाने की तैयारी में जुटे अरबपति एलन मस्क