ऑस्कर में भारत को पहली बार मिला 2 अवॉर्ड: जाने पूरी लिस्ट

136

ऑस्कर में भारत को पहली बार दो अवॉर्ड नाटू-नाटू को best सॉन्ग, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 95 वीं ऑस्कर सेरेमनी में पहली बार india को पहली बार 2 अवॉर्ड मिले हैं। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स race से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।

नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का book मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने trophy ली। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजामौली पीछे बैठे रहे। RRR का तेलुगु मीनिंग रौद्रम रानम रुधिरम और hindi में राइज रोर रिवोल्ट है।

Best शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री चुनी गई द एलिफेंट व्हिस्परर्स की डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्विस और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अवॉर्ड लिया। इस दौरान सेरेमनी में मौजूद dipika पादुकोण भावुक हो गईं। वे सेरेमनी के प्रेजेंटर के तौर पर पहुंची थीं। ऑस्कर सेरेमनी की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे अमेरिका के लॉस एंजेलस में हुई थी।

प्रधानमंत्री pm नरेंद्र modi ने ट्वीट कर RRR और द एलिफेंट व्हिस्परर्स के मेकर्स को बधाई दी है। उन्होंने कहा- ‘असाधारण! ‘नाटु नाटु’ की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस सम्मान के लिए mm कीरवानी और चंद्रबोस समेत पूरी टीम को बधाई । भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है’।

दूसरी डॉक्यूमेंट्री ऑस्कर गुनीत को मिला

द एलिफेंट व्हिस्परर्स गुनीत की दूसरी फिल्म है, जिसे ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के कपल women और बेली की है, जो एक रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। इससे पहले उनकी movie पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस को 2019 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था

Also read 👉https://untoldtruth.in/wp-admin/post.php?post=93608&action=edit

ऑस्कर में मिलने वाला बैग जिसकी कीमत 1.03 करोड़ रूपए

जिन लोगों की फिल्में नॉमिनेट हुई थीं, लेकिन अवॉर्ड नहीं जीत पाईं, उन्हें ऑस्कर की तरफ से 1 गिफ्ट बैग दिया गया है। इसकी कीमत 1.03 करोड़ रुपए है। इस बैग में स्किन केयर प्रोडक्ट, ट्रैवल पिलो, बड़ी फूड कंपनियों की तरफ से gipt, किताबें, स्कार्फ और परफ्यूम जैसे सामान होते हैं। खास बात ये है कि इन प्रोडक्ट को ऐसी कंपनियों से चुना जाता है जिनकी लीडर्स women’s होती हैं।

62 साल में पहली बार रेड की जगह शैम्पेन कलर कीकार्पेट

ऑस्कर में 62 साल पहले रेड कार्पेट का चलन शुरू हुआ था। इस बार इस ट्रेंड को बदल दिया गया। इस बार ऑस्कर सेरेमनी में स्टार्स ने शैम्पेन कलर की कार्पेट पर एंट्री ली। इससे पहले RRR के song नाटू-नाटू पर काल- राहुल ने लाइव परफॉर्मेंस दी। दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। लॉस एंजलिस में हो रहे इस अवॉर्ड शो में ढेरों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों पहुंचे हैं।

ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़े कुछ फैक्ट्स-

विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था 2022 के ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान प्रेजेंटर और अमेरिकन कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की wife एक्ट्रेस- सिंगर जाडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन को लेकर मजाक किया था। विल को क्रिस का मजाक पसंद नहीं आया। वे अपनी सीट से उठकर मंच पर गए और भरी महफिल में क्रिस को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस वजह से क्रिस थोड़ी देर के लिए सन्न रह गए। सेरेमनी में मौजूद लोग भी इस घटना से दंग रह गए थे।

विंग्स बनी थी पहली ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली पहली मूवी

विंग्स सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली पहली movie थी। 1927 में बनी यह मूवी ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजी गई इकलौती मूक फिल्म भी है। हॉलीवुड के रूजवेल्ट होटल में 1929 में पहली ऑस्कर सेरेमनी में विंग्स को सबसे अहम यानी बेहतरीन movie का अवॉर्ड मिला था। खास बात यह है कि जिस समय विंग्स ने ऑस्कर जीता, तब तक बोलने वाली फिल्में मूक movies को हाशिए पर डालने लगी थीं।

वर्ल्ड वॉर के पायलट्स की कहानी थी विंग्स मूवी

विंग्स ऐसे दो दोस्तों की कहानी थी जो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फाइटर पायलट बनते हैं। इस फिल्म में क्लारा बो, चार्ल्स ‘बड़ी’ रोजर और रिचर्ड एरलन ने काम किया था। movie में न सिर्फ हवाई लड़ाई दिखाई गई थी, बल्कि एक्ट्रेस क्लारा बो का काफी बोल्ड सीन भी था।इसमें पेरिस के बार में शराब पीने समेत पुरुषों के बीच किस के सीन भी थे। जानकारों ने विंग्स को उस जमाने की Star वॉर्स, टाइटैनिक या अवतार की तरह बताया था। विंग्स को मूक फिल्मों के दौर की समाप्ति के वक्त बनाया गया था। इसलिए सभी बड़े शहरों में पर्दे के पीछे लाइव sound इफेक्ट्स के साथ इसे रिलीज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here