कल 24 अप्रैल को इंग्लैंड में रोना और उसके साथ साथ जो अन्य फर्जी गतिविधियां चल रही हैं उन सबके खिलाफ भीषण प्रदर्शन हुआ प्रदर्शनों में जाते हुए लोगों की कुछ फुटेज

124

कल 24 अप्रैल को इंग्लैंड में रोना और उसके साथ साथ जो अन्य फर्जी गतिविधियां चल रही हैं उन सबके खिलाफ भीषण प्रदर्शन हुआ प्रदर्शनों में जाते हुए लोगों की कुछ फुटेज. भारत में लोग आज भी 💉 के लिए अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं धन्य है यहां की जनता. इनका तो यह हाल है कि खुद तो डूबेंगे सनम हमको भी ले डूबेंगे.

जर्मनी की 21 अप्रैल की तस्वीरें हैं👇👇👇👇👇👇👇👇👇 इस महान क्रांति को टेलीविजन पर जगह नहीं मिलेगी. भारत की जनता कब जागरूक होगी शायद मेरी यह उम्मीद बेमानी हो जाए.भारत में लोग 💉 के लिए अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं.

जर्मनी की 21 अप्रैल की तस्वीरें

पूरे विश्व मे लोग सड़को पर उतर रहे है पर भारत में लोग अगला लॉकडाउन कब लगे इसका इंतजार कर रहे हैं सिस्टम के खिलाफ किसी की बोलने तक की हिम्मत नहीं है

अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा का पूरा देश गुलाम हो जाएगा और हो भी रहा है मल्टीनेशनल कंपनियां भारत को जकड़े जा रही हैं और भारत के स्वदेशी व्यापार लोकल के व्यापारी सब बर्बाद हो रहे हैं और बहुत से लोग तो खाने को भी तरस रहे हैं जल्दी ऐसा दिन आने वाला है जब लोगों के पास खाने के लिए भी पैसे नहीं रहेंगे लॉकडाउन की वजह से पूरा का पूरा देश बर्बादी की कगार पर है

अगर भारत के लोग नहीं जागे और इसी तरह लॉकडाउन चलता रहा और कोई विरोध नहीं किया लॉकडाउन खत्म करवाने के लिए तो पूरा देश भूखा मरेगा ।

अभी भी वक्त है भारत के लोग जागे और चीजों को समझें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here