कानपुर में मंदिर पर कब्जे-तोड़फोड़ को लेकर बवाल0

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को खदेड़ने पर पुलिस से झड़प, 10 थानों का फोर्स मौकेपर कानपुर में बुधवार को मंदिर पर कब्जे और तोड़फोड़ को लेकर बवाल हो गया। दोपहर में साधु-संतों ने मंदिर में कब्जा होने पर हंगामा किया। थाने में सुनवाई न होने पर डीसीपी साउथ के ऑफिस में हंगामा किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंदिर को सील कर दिया। इस बात का पता चलते ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

साधु-संतों ने डीसीपी साउथ के दफ्तर पर हंगामा और प्रदर्शन किया।

पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। इसी बीच पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। इससे आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक दिलीप सिंह को हिरासत में लिया है। तनाव के माहौल को देखते हुए 10 थानों का फोर्स मौके पर है। वहीं, मंदिर में कब्जा करने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।

नीली शर्ट में बजरंग दल के जिला संयोजक दिलीप सिंह हैं। पुलिस ने उन्हीं को हिरासत में लिया है।

संतों से अभद्रता और बजरंगियों को खदेड़ने पर बिगड़ा माहौल

जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा में संकटहारी बाला जी दरबार के नाम से मंदिर है। मंदिर में लंबे समय से पूजा पाठ और दरबार लगता है। मंदिर के पुजारी पुतान गिरी का कहना है कि मंदिर और उससे जुड़ी जमीन पर जूही पुलिस की साठगांठ से कब्जा कर लिया गया है। रविवार से मंदिर परिसर में किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

मंदिर को सील करने की जानकारी पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हंगामा किया।

साधु-संत बोले- हनुमान जी का अपमान किया बुधवार दोपहर को मंदिर के पुजारी समेत अन्य साधु-संत डीसीपी साउथ के दफ्तर पहुंचे। सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाकर 1 घंटे तक हंगामा किया। संतों ने कहा कि एक तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनवा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ हनुमान जी का अपमान किया जा रहा है। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। अफसरों ने जांच के लिए पुलिस को मौके पर भेजा ।

मंदिर को सील करने की जानकारी पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हंगामा किया।

साधु-संतों ने डीसीपी साउथ के दफ्तर पर हंगामा और प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ता मंदिर खोल कर अंदर देखने की जिद पर अड़े इसकी जानकारी मिलते ही बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना है कि मंदिर को खंडित किया गया है। आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करके कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद सभी कार्यकर्ता मंदिर को खोल कर अंदर देखने की जिद पर अड़ गए।

वीडियो बना रहे साधु से जूही थाना प्रभारी ने मोबाइल छीन लिया।

तनाव को देखते हुए 10 थानों की फोर्स तैनात कार्यकर्ताओं ने पुलिस जीप को बीच सड़क रोककर हंगामा और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। इससे माहौल और बिगड़ गया। पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक को हिरासत में ले लिया है। मौके पर एसीपी और डीसीपी 10 थानों की फोर्स के साथ पहुंचे हैं। हंगामा अभी चल रहा है।

ise bhi dekhe 👉

https://youtu.be/XrIg5sG-8Q4

खनिज की परिभाषा एवं गुण

ऐसे अजैव पदार्थ जिनके निर्माण में एक या अधिक तत्त्वों का योगदान होता है, खनिज कहलाते हैं। इनका एक विशिष्ट रासायनिक संगठन होता है। भौतिक और रासायनिक गुणों के आधार पर इनकी पहचान की जाती है। रंग एवं कठोरता इनके भौतिक गुण हैं। कोयला काला और स्फटिक (क्वार्ट्ज) गुलाबी, लाल अथवा बैंगनी रंग का होता है। हीरा कठोर एवं सेलखड़ी मुलायम होती है। घुलनशीलता एक रासायनिक गुण है। नमक घुलनशील है परंतु स्फटिक अघुलनशील है।

Swami Vivekananda’s teaching inspires youth to work for nation-building – Nikhil Yadav 

Swami Vivekananda's teaching inspires youth to work for nation-building - Nikhil Yadav 

माटीकला से जुड़े 3 शिल्पकार को किया गया सम्मानित

माटीकला से जुड़े शिल्पकारों के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार 24 मार्च को सम्मानित किया गया। इसमें पहला पुरस्कार जिले के हस्त शिल्पकार सतीश चंद्र को , दिया गया। दूसरा पुरस्कार सिद्धार्थनगर के अवधेश कुमार को जबकि तीसरा पुरस्कार संत कबीर नगर के राजेंद्र कुमार को दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular