दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिरंगे का अपमान किया है -केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लगाया है आरोप कि इस विषय को लेकर अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखी है चिट्ठी
कोरोना काल के बीच एक बार फिर केंद्र सरकार तथा दिल्ली की सरकार के बीच विवाद होता प्रतीत हो रहा है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक आरोप लगाया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिरंगे का अपमान किया है. इस विषय को लेकर अब केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी चिट्ठी लिखी है.
उन का कहना है कि “मैं कुछ दिन से अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहा था, उनके पीछे लगे 2 ध्वज में सफेद रंग पर हरी पट्टियां बढ़ाई गई हैं” -केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल
मैंने इसके लिए अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है, मैंने उपराज्यपाल को भी पत्र की कॉपी पहुंचाई है.
अपनी चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री ने साफ साफ लिखा है कि अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीछे के लगे राष्ट्रीय ध्वज मे , उनमें सफेद हिस्से को छोड़कर हरे रंग को हिस्सा बढ़ा दिया गया है.
तथा इसमें गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन किया गया है.
प्रहलाद सिंह पटेल ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है कि वो इसमें जल्द से जल्द सुधार करें. साथ ही उन्होंने अनिल बैजल को चिट्ठी लिख इस ओर ध्यान देने को बोल है.

कई विषयों पर केंद्र और दिल्ली आमने-सामने हैं
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में अरविंद केजरीवाल ने लगातार कई सारे डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस किए हैं तथा मीडिया को संबोधित किया है, तब उनके पीछे हमेशा दो तिरंगे लगे होते हैं अब उन्होंने तिरंगों को नियमानुसार ना लगाने को लेकर आपत्ति जताई गई है.
कोरोना संकट काल में केंद्र और दिल्ली सरकार कई मसलों पर आमने-सामने हैं पहले तो ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर महाभारत छिड़ी हुई थी और
अब वैक्सीन को लेकर तकरार हो रही है. दिल्ली में 18 प्लस वालों के लिए वैक्सीनेशन बंद है, दिल्ली राज्य सरकार का आरोप है कि दिल्ली में वैक्सीन नहीं है, और केंद्र की ओर से सप्लाई नहीं की जा रही है तथा ना ही राज्य सरकारों को विदेश से वैक्सीन लेने दी जा रही है उसपे भी पाबंदी