
.
अमेरिका में नगर पुलिस प्रमुख को नौकरी से निकालने का अधिकार नागरिकों के पास है साथ ही आरोपी की सुनवाई नागरिकों की जूरी कोर्ट में होगी जिससे फैसला 4-15 दिन में आ जाएगा। ये बात हॉस्टन के पुलिस प्रमुख को पता है इसलिए वो नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेगा। स्वम् ट्रम्प भी यदि पुलिस प्रमुख को नौकरी से निकालते हैं तो नागरिकों की जूरी इनको फिर से नौकरी पर बुला लेगी।
इसे लोकतन्त्र कहते हैं।
.
भारत में एक गुलाम व्यक्ति अधिकतर आदेश रात 8-9 बजे देता है और रात से ही उसको खुश करने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी अपने ही मालिकों (नागरिकों) को लाठी मारना शुरू कर देती है।
.
जूरी कोर्ट के बिना हम अपने कारोबार की रक्षा नहीं कर सकते इसलिए रियायत की भीख मांगने के बजाय केवल जूरी कोर्ट की माँग करें। जो आपको चाहिए वो जूरी कोर्ट से मिल जाएगा।
.