क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा फिर करेंगे शादी

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा फिर करेंगे शादी: वैलेंटाइन-डे पर उदयपुर में लेंगे फेरे; 3 साल पहले की थी कोर्ट मैरिज इंडिया टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं। फंक्शन आज से उदयपुर में शुरू हो चुका है। यह अगले दो दिन तक चलेगा। 14 तारीख यानी वैलेंटाइन डे को शादी होगी। इससे पहले दोनों ने 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज की थी। हालांकि इस बार वे पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी करेंगे। फंक्शन रैफल्स होटल में होंगे। बता दें कि उनका दो साल का बेटा अगस्त्या भी है।

शादी की रस्में आज शाम से, 15 फरवरी तक चलेंगीं

शादी के लिए हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक आज उदयपुर पहुंचे। उनके साथ परिवार के सदस्य और इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन भी आए हैं। आज शाम से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी, जो 15 फरवरी तक चलेंगीं। इनमें हल्दी, मेहंदी और संगीत सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।

नाइट क्लब में मिले थे

सर्बिया की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक नच बलिए सीजन-9 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ नजर आई थीं। हार्दिक और नताशा की मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई थी।

31 मई को पेरेंट्स बनने की जानकारी दी थी

हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को नताशा से सगाई की थी। इसकी जानकारी भी उन्होंने सोशल मीडिया के र दी थी। इसके बाद 31 मई 2020 को नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे पेरेंट्स बनने वाले हैं। 30 जुलाई को एक फोटो शेयर करते हुए हार्दिक ने बेटा होने की जानकारी दी थी। तब उन्होंने लिखा था- हमें बेटे के रूप में आशीर्वाद मिला है। दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी। इसमें परिवार के लोग ही शामिल हुए थे।

सगाई के बारे में माता-पिता को भी नहीं बताया था

हार्दिक ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी सगाई के बारे में माता-पिता को भी नहीं पता था। भाई क्रुणाल को भी दो दिन पहले ही जानकारी दी थी। सब कुछ होने के बावजूद परिवार ने मेरा साथ दिया।’ सगाई के बाद हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर इसके फोटो पोस्ट किए थे। कैप्शन में लिखा था- मैं तेरा, तू मेरी जाने, तू हिंदुस्तान।

रवीना टंडन, नितिन मुकेश, ईशा अंबानी की भी हो चुकी यहां रॉयल वेडिंग

राजस्थान रॉयल वेडिंग के लिए मुख्य डेस्टिनेशन बन गया है। हाल ही में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने जैसलमेर में शादी की है। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी की शादी नागौर के 500 साल पुराने फोर्ट में हुई। उदयपुर में इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन, बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश, साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी निहारिका की शादी हुई थी। इसके अलावा मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा के बेटे संजय हिंदुजा ने अनु महतानी से साल 2015 में उदयपुर में शादी की थी।

साल 2021 में एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई की शादी भी उदयपुर में हुई थी। सेलिब्रिटी यहां रॉयल वेडिंग के अलावा बर्थडे पार्टी, शूटिंग सहित अन्य प्रोग्राम भी ऑर्गेनाइज करना पसंद कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपनी मां अमृता का बर्थडे उदयपुर में मनाया था।

राजस्थान में हुई रॉयल वेडिंग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

कियारा- सिद्धार्थ ने की शादी, जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में फेरे लिए

फिल्म एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे। कियारा-सिद्धार्थ ने जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में फेरे लिए थे। शाही शादी के लिए होटल में विदेशी फूलों से मंडप सजाया गया था। शादी के बाद रिसेप्शन हुआ था। इसके बाद देर रात दोनों की शादी के फोटो सामने आए थे। वहीं कियारा ने इंस्टा पर लिखा- अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular