घर-घर राशन योजना को लेकर केंद्र को सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा कि हर वक्त हर समय हर बात पर झगड़ा करना सही नहीं है- ट्विटर, किसानों,लक्ष्द्वीप, ममता दीदी, दिल्ली सरकार, महाराष्ट्र, झारखंड, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा. अगर आप सबसे लड़ते रहेंगे तो देश आगे कैसे बढ़ेगा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘घर-घर राशन आपूर्ति योजना’ को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार में झगड़ा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की तरफ से भेजी गई चिट्ठी पर कहा कि यह बेहद पीड़ा देने वाला है. घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में हैपर केंद्र सरकार इसपे भी झगड़ा करी है
केंद्र की चिट्ठी मिली हर घर राशन योजना ख़ारिज कर दी गयी है
घर-घर राशन योजना को लेकर केंद्र को सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा कि हर वक्त हर समय हर बात पर झगड़ा करना सही नहीं है- ट्विटर, किसानों,लक्ष्द्वीप, ममता दीदी, दिल्ली सरकार, महाराष्ट्र, झारखंड, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा. अगर आप सबसे लड़ते रहेंगे तो देश आगे कैसे बढ़ेगा
मनीष सिसोदिया को पत्र

वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की तरफ से मिली गई चिट्ठी ट्विटर पर साझा करी ग़रीबों का राशन घर पहुंचाने की अरविंद केजरीवाल की योजना को रोकने के प्रधानमंत्री कार्यालय केबहाने- काफी रोमांचक थे लोग बहुत पतली गलियों में रहते हैं वह राशन कैसे पहुचाया जायेगा बहुमंज़िला घरों में राशन पहुँचेगा, राशनगाड़ी ख़राब, ट्रेफ़िक में फंस , कोई अपना घर बदल लेगा, इसलिए योजना लागू नहीं हो सकती ‘
आम आदमी पार्टी सरकार ने घर-घर राशन आपूर्ति योजना से संबंधित फाइल को मंजूरी के लिए एक बार फिर उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजी थी.
सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार ने कहा कि उपराज्यपाल ने यह योजना खारिज करी और कहा है कि इसके लिए केंद्र की मंजूरी नहीं ली गई