जो श्मशान में बहुत सी लाशों और वेटिंग शव के विडियो आ रहे हैं, उसकी हकीकत को जांचिए।
जैसे किसी शहर की जनसंख्या 25 लाख है और शहर में अलग-अलग धर्म, लोगों के 20 श्मशान है।
उस शहर में औसत मृत्यु पहले भी 500 रोज थी और अब भी 500 रोज ही है।

लेकिन खेल यहीं से शुरू होता है…
सरकार द्वारा उस शहर में चार श्मशान कोविड से मृत्यु वालो के संस्कार के लिये निर्धारित कर दिये जायें, तब
उन 500 मृत्यु में से 100 अगर कोरोना रिपोर्ट में पोजीटिव हैं तो उन 100 का संस्कार उन्हीं 4 श्मशान मे होगा, मतलब प्रत्येक में 25।
अब सोचिए जब 25 संस्कार एक जगह पर होंगे और उसका विडियो बनाकर वायरल किया जायेगा तो ऐसा माहौल बनेगा कि शहर मे लाशों के ढेर लग गये।।
असल खेल यही हो रहा है…
इसलिये ऐसे विडियो वायरल ना करें.
और अगर ऐसे विडियो आ भी रहे हैं तो डरिये मत।
डरने से आप मानसिक तौर पर कमजोर हो जाते हैं।।
मानसिक रूप से कमजोर होने से आप आधी लड़ाई तो ऐसे ही हार जाते हैं।
अपने आप को मजबूत रखिये।