ज्वेलरी शोरूम में लूट का लाइव VIDEO: मालिक को पीटा, डराने के लिए मारी गोली; गेट बंद कर भागे

ज्वेलरी शोरूम में लूट का लाइव VIDEO: मालिक को पीटा, डराने के लिए मारी गोली; गेट बंद कर भागे हथियार के दम पर 5 बदमाशों ने ज्वेलरी शोरूम लूट लिया। बदमाशों ने शोरूम मालिक में घुसते ही मालिक और कर्मचारियों से मारपीट की। डराने के लिए फायरिंग भी की। घटना अलवर के नीमराना में शुक्रवार रात 8 बजे की है। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि वारदात नीमराना कैपिटल गैलरिया मॉल स्थित ज्वेलरी शोरूम की है। शोरूम मालिक धर्मवीर सोनी शाहजहांपुर के नांगल उदिया गांव का रहने वाला है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे भाई आनंद सोनी ने धर्मवीर सोनी और कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया।

आनंद सोनी ने बताया शोरूम को बंद करने की तैयारी में थे, इसी दौरान 5 बदमाश शोरूम में घुसे। एक बदमाश के पास पिस्टल थी । घुसते ही सबसे पहले संचालक और कर्मचारी के मोबाइल छीन लिए। इसके बाद धमकाते हुए मारपीट की। मालिक धर्मवीर सोनी और कर्मचारी ओमपाल चौहान के सिर में वार कर दिया। डराने के लिए फायरिंग की, जो दीवार पर जा लगी। इसके बाद घसीटते हुए अंदर केबिन में बंद कर दिया। ज्वेलरी और नकदी को सिमेटने के बाद शोरूम के इलेक्ट्रिक गेट को रिमोट से बंद किया। बदमाश रिमोट भी साथ ले गए। घटना के बाद बंद शोरूम के अंदर से चिल्लाने की आवाज आने पर पड़ोसी दुकानदार मौके पर पहुंचा।

आनंद सोनी ने बताया- वारदात को अंजाम देने वालों में ‘एक संदीप चौधरी बावल थाना हरियाणा का निवासी है, जो पास ही कपड़े की शॉप करता है। इसके साथ करीब 4 लोग और थे। बदमाशों ने शोरूम में घुसकर एक राउंड फायर की। लूट की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन समय से नहीं पहुंची है। पुलिस ने बताया – शोरूम में दीवार पर गोली का निशान मिला है। वहीं, काउंटर और लॉकर टूटे हैं। फिलहाल कितनी ज्वेलरी और नकदी चोरी हुई, इसका आकलन नहीं हो पाया है। दोनों घायलों को सचखंड अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

ASP जगराम मीणा, डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, थाना प्रभारी सुनीलाल मीणा मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी जुटाने के साथ ही बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है।

बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती

हाल ही में नीमराना में ज्वेलरी शॉप में बदमाश तोड़फोड़ कर ज्वेलरी चोरी कर ले गए थे। जबकि पास में ही स्थित कृष्णा टावर में योगेश ज्वेलर्स के शोरूम पर इस तरह की कई बार घटना घटित हो चुकी । पुलिस के लिए बदमाश खुली चेतावनी दी जा रही है।

FPO पहले भी वापस हुए, इससे देश की छवि बेअसर: अडाणी मामले पर वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- सेबी स्वतंत्र रूप से मामले को देख रही

गौतम अडाणी मामले पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नियामक अपना काम कर रहे हैं। सेबी को सरकार ने स्वतंत्र छोड़ दिया है, ताकि वो इस मामले की सही से जांच कर सके। वित्त मंत्री ने कहा कि बैंकों और LIC ने RBI को अडाणी समूह को लेकर अपने एक्सपोजर के बारे में बताया है। आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को उन्होंने ये जानकारी दी। ग्रुप के FPO वापस लेने पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में कई बार FPO वापस लिए गए हैं, और इससे भारत की छवि पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

Swami Vivekananda’s teaching inspires youth to work for nation-building – Nikhil Yadav 

Swami Vivekananda's teaching inspires youth to work for nation-building - Nikhil Yadav 

माटीकला से जुड़े 3 शिल्पकार को किया गया सम्मानित

माटीकला से जुड़े शिल्पकारों के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार 24 मार्च को सम्मानित किया गया। इसमें पहला पुरस्कार जिले के हस्त शिल्पकार सतीश चंद्र को , दिया गया। दूसरा पुरस्कार सिद्धार्थनगर के अवधेश कुमार को जबकि तीसरा पुरस्कार संत कबीर नगर के राजेंद्र कुमार को दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular