तारे की बाहरी परत पर रिसर्च से खुलासा; साइंटिस्ट बोले- तारों से ही प्लैनेट्स तक आया पानी०

सोलर सिस्टम में सूर्य से पहले पानी मौजूद था: तारे की बाहरी परत पर रिसर्च से खुलासा; साइंटिस्ट बोले- तारों से ही प्लैनेट्स तक आया पानी सोलर सिस्टम में सूरज से पहले पानी की मौजूदगी थी। ऐसा सौर मंडल के निर्माण को समझने में लगे साइंटिस्ट का कहना है। साइंटिस्ट कई साल से इस बात का पता लगा रहे हैं कि आखिर ब्रह्मांड (यूनिवर्स) में सबसे पहले किसका अस्तित्व था- सूर्य, पानी, धरती, आकाश या कुछ ‘और। अब एक शोध में दावा किया गया है कि सूर्य से पहले पानी का अस्तित्व मौजूद था।

ALSO READ 👉https://untoldtruth.in/wp-admin/post.php?post=93601&action=edit

अमेरिका की नेशनल रेडियो एस्ट्रोनॉमी ऑब्जर्वेट्री के साइंटिस्ट जॉन जे टॉबिन का ने कहा- हमने एक तारे की डिस्क पर रिसर्च की। इससे हमें सौर मंडल में सूर्य के निर्माण से पहले पानी की उत्पत्ति का पता चला है। इस तारे का नाम V883 Orionis है। ये धरती से 1300 लाइट ईयर दूर है। हमें इसके चारों ओर बनी डिस्क से पता लगा कि यहां पानी गैस के रूप में मौजूद था।

तारे की डिस्क पर हुई खोज

जॉन जे टॉबिन ने कहा- जब गैस और डस्ट से बना बादल फटता है तो एक तारा बनता है। इस तारे के चारों ओर इसी बादल की डिस्क भी बनती है। V883 Orionis की डिस्क में हमें जो पानी मिला है उसमें कुछ कैमिकल्स हैं। इनसे पता चलता है कि H2O, तारों से प्लैनेट्स तक कैसे पहुंचा। ये इस थ्योरी का भी समर्थन करता है कि धरती पर पानी सूर्य से भी पुरानाहै।

पानी की उत्पत्ति का पता लगाने के लिए साइंटिस्ट्स में इस गैस का अध्ययन किया।

उन्होंने कहा- तारे के चारों ओर बनी इस डिस्क में मौजूद पदार्थ हजारों साल बाद चिपक जाते हैं। ये बाद में कॉमेट, एस्ट्रोइड और प्लेनेट बन जाते हैं। हम जानते हैं कि (H2O)अलग-अलग तरह की कंडीशन में बनता है। इनका अनुपात अलग-अलग होता है।

Example के लिए सोलर सिस्टम के कुछ कॉमेट्स में रेशो धरती पर मौजूद पानी के समान दिखाया गया है। इससे ऐसा लगता है कि धरती पर पानी कॉमेट्स के जरिए पहुंचा। V883 Orionis की डिस्क में H2O की संरचना हमारे सोलर सिस्टम में मौजूद कॉमेट्स के समान ही है। इससे हम कह सकते हैं कि पानी अरबों साल पहले बना । सूर्य से भी पहले, अंतरिक्ष में बना ।

पानी यानी हाइड्रोजन के 2(h2) और ऑक्सीजन का 1(O)परमाणु

झमाझम होती बारिश हो, केतली से निकलती भाप हो या सिल्ली घिसकर तैयार बर्फ का रसीला गोला । H2O के इन तीनों रूपों को कैमिस्ट्री में H2O कहते हैं। H2O यानी पानी का अणु । और अणु किसी भी पदार्थ यानी सब्सटेंस की इकाई है। ठीक वैसे ही जैसे कोशिकाओं से मिलकर हमारा शरीर बनता है। यानी कोशिकाएं हमारे शरीर की इकाई हैं। H20 यानी पानी तीन परमाणुओं से मिलकर बना है। इनमें दो हाइड्रोजन(H2)के परमाणु हैं और एक ऑक्सीजन का । इसलिए इसका नाम H2O है।

टेस्ट में शतक के बाद विराट KOHALI ने चूमी एंगेजमेंट रिंग

कोहली ने चूमी एंगेजमेंट रिंग

विराट kohali ने 139वें Over में नाथन लायन की ball पर स्क्वायर लेग की दिशा में सिंगल ले कर अपना शतक पूरा किया। उनके Test करियर में यह शतक 1205 दिन बाद आया। स्पेशल सेंचुरी के बाद उन्होंने अपने गले की चेन में बंधी एंगेजमेंट रिंग निकाली और उसे चूमकर सेलिब्रेशन किया।

2017 में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी के बाद विराट अक्सर सेंचुरी होने पर रिंग को चूम कर सेलिब्रेट करते हैं। Kohali ने टेस्ट सेंचुरी के साथ पिछले 6 महीनों के अंदर T-20, वनडे और test 3 फॉर्मेट में शतक बना लिए हैं। T-20, टेस्ट में एक-एक के अलावा उन्होंने वनडे में 3 शतक लगाए हैं।

बीमार होने के बाद भी विराट ने 520 minutes बैटिंग कर 186 run बनाए। उमेश yadav बगैर गेंद खेले आउट हुए और लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन AUS लिए ओपनिंग करने उतरे। मैच में चौथे दिन के ऐसे ही TOP मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे….

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular