तुर्किए के साथ पाकिस्तान ने मदद के नाम पर की शर्मनाक हरकत जानिए क्या है खबर

दुनियाभर के कई देश तुर्किए और सीरिया को इस मुश्किल की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं, ऐसे समय में पाकिस्तान ने भी तुर्किए की मदद करने की सोची। और पाकिस्तान को मदद भेजी भी है, लेकिन मदद के नाम पर पाकिस्तान ने शर्मनाक हरकत की गई है।

Turkey Earthquake : तुर्किए और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं। इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई थी। दुनियाभर के कई देश तुर्किए और सीरिया को इस मुश्किल की घड़ी में मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं, ऐसे समय में पाकिस्तान ने भी तुर्किए की मदद करने की सोची। और पाकिस्तान को मदद भेजी भी है, लेकिन मदद के नाम पर पाकिस्तान ने शर्मनाक हरकत की गई है। पाकिस्तान ने क्या किया है? इसको जाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

पाकिस्तान ने की मदद के नाम पर धोखा :-

दरअसल, कंगाली, जबरदस्त महंगाई से पाकिस्तान अभी जूझ रहा है। आपको बता दें कि पिछले साल पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ आई थी। और तुर्किए ने पाकिस्तान को राहत सामग्री के रूप में पाकिस्तान की काफी मदद की थी। जबरदस्त महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान ने तुर्किए को मदद भेजी है पाकिस्तान ने तुर्किए को जो राहत सामग्री भेजी है उसमें 21 कंटेनर हैं, जिसमें विंटराइज्ड टेंट, कंबल और अन्य आवश्यक सामान शामिल है।

लेकिन जब वहां के भूकंप पीड़ित लोगों ने राहत सामग्री को खोलकर देखा तो वे भौंचक्के रह गए। भूकंप पीड़ितों को पाकिस्तान से भेजी गई राहत सामग्री को खोलकर देखा गया तब चला की यह तो वही राहत सामग्री है जो तुर्किए ने पिछले साल पाकिस्तान को दिए थे। इस बारे में तुर्किए के द्वारा कुछ नहीं बताया गया है इसका खुलासा पाकिस्तान के एक पत्रकार ने एक न्यूज चैनल पर किया।

पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट का दावा :-

पाकिस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट शाहिद मंजूर ने एक समाचार चैनल के प्रोग्राम में यह दावा किया कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की ओर से तुर्किये की राजधानी अंकारा भेजी गई भूकंप राहत सामग्री वास्तव में वही सामग्री थी जो पिछले साल देश में बाढ़ के बाद तुर्किए ने पाकिस्तान को भेजी थी।

उन्होंने यह भी कहा कि राहत सामग्री पर पाकिस्तान सरकार की मुहर भी लगी हुई थी। शाहिद मंजूर ने कहा, “तुर्किए से एक अजीबो-गरीब खबर आ रही है। वहां सिंध से सामान पहुंचा है। उस पर पाकिस्तान सरकार का टैग लगा हुआ था।

वहां की जनता ने जब उसे खोला तो अंदर जो पैकेट निकला उस पर लिखा था, ‘तुर्की की तरफ से मोहब्बत के साथ…’ बाढ़ के दिनों में जो सामान उन्होंने भेजा था, उसी को दोबारा पैक करके वापस भेज दिया गया है कितनी शर्मिंदगी की बात है।” बता दें कि इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है।

पाकिस्तान ने भारतीय विमान को रोका :-

पाकिस्तानी से पहले जब भारत की तरफ से तुर्किए को हवाई जहाज के द्वारा मदद भेजी जा रही थी तो पाकिस्तान ने भारतीय विमान को रोक लिया। भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें पहले ही आधुनिक ड्रिलिंग उपकरण, मेडिक्स और बचाव कुत्तों के साथ तुर्की के अदाना हवाई अड्डे पर उतर चुकी थी लेकिन तभी उन्हें इन सबके बीच काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा क्योंकि पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद एक लंबा रास्ता कवर करके हवाई जहाज को जाना पड़ा।

कुछ महीनों पहले जब अफगानिस्तान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया था। भारत ने अपने एयरप्लेन से लोगों के लिए अनाज भेजा था। उस वक्त भी पाकिस्तान ने एयरस्पेस देने से मना कर दिया था। लेकिन बाद में मानवीय आधार पर इसकी इजाजत दे दी थी। हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरा पर गए थे। उस वक्त भी पाकिस्तान ने यही हरकत की थी। जिसके बाद एक लंबा चक्कर काटकर प्लेन को अमेरिका जाना पड़ा था।

Read also –

ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री, हमें 200 साल गुलाम रखने वाला ब्रिटेन की सरकार चलाएगा एक भारतीय

HAL द्वारा निर्मित ‘Tejas’ की विदेशों में बढ़ी मांग, भारतीय सेना में 2024 में किया जा सकता है शामिल

तुर्किए राजदूत ने किया भारत का शुक्रिया :-

भारत के द्वारा जो मदद तुर्किए को किया जा रहा है। उससे प्रभावित होकर तुर्किए के एक राजदूत ने तुर्किए को मदद के लिए भारत को धन्यवाद देने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया – “दोस्त हिन्दी और तुर्की में एक आम शब्द है… हमारे पास एक तुर्की कहावत है। “दोस्त करा गुंडे बेली ओलुर” (ज़रूरत में काम आने वाला दोस्त ही सच्चा दोस्त होता है). आपका बहुत-बहुत धन्यवाद,”

इन खबरों को भी पढ़ें।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Khushboo Guptahttps://untoldtruth.in/
Hii I'm Khushboo Gupta and I'm from UP ,I'm Article writer and write articles on new technology, news, Business, Economy etc. It is amazing for me to share my knowledge through my content to help curious minds.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular