देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मौसम के बदले मिजाज के कारण बारिश नया रिकॉर्ड बनाने की ओर है लगातर बारिश होने से लोग कफी परेशान नजर आए
वहीं लगातार हो रही बारिश ने उत्तराखंड में भी मुश्किल खड़ी कर दी है लगतार बारिश होने से कफी समय हो गया है लोकरों से बहार नहीं निकल पा रहे हैं, पानी पानी होने से कफी समय पर हो रही है सोमवार को बोल्डर और मलबे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं सड़क में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई लगतार हो रही बरिश के लोगों का जीना हराम कर दिया है .
इसके अलावा भूस्खलन, मलबा और पेड़ गिरने से कुमाऊं में 120 सड़कों पर यातायात ठप हो गया औऱ कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए बारिश होने से सड़क पर पानी पानी हो गया है लोग घर से बाहर नहीं जल पा रहे हैं सड़क पर पानी भरने के करन कफी दुर्घटना हो रहे हैं

बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी
दरअसल भारी बारिश ने एक बार चारों तरफ तबाही मचा दी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए संबंधित जिला प्रशासन ने मंगलवार को भी 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों और उच्च शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया है हलंकी बारिश होने से सबसे ज्यादा दीकत मध्यवर्गीय लोगन को हो रहा है जो रोजना ठेला लगा के पैसे काम के अपना पेट भारते द लोक लिए काफी डिककते बढ़ा गया है राजधानी लखनऊ में पिचले 3 दिनों से लगातर बरिश की वजह से सरकार ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है
दिल्ली में गिरा पारा
वहीं दिल्ली में बारिश के कारण सोमवार को पारा गिरा और इस दौरान अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, बारिश की वजह से तपमन में कफी कामी देखने को मिली है साथ ही साथ ठंडा मौसम देखने को मिल रहा है बारिश का तापमान में कफी जिरावत देखने को मिली है लगातर बारिश होने से ठंडा का महल बन गया है जो इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री कम है. वहीं, शहर में जलभराव के कारण लोगों को यातायात जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा,
UP Weather update : पूर्वी हिस्सो में अगले 2 दिन तक गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना
जो इस मौसम के औसत तापमान से दो डिग्री कम है. शहर में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से न केवल तापमान में गिरावट हुई है बल्कि जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार भी थम गई लगातर बरिश ने किसानों की भी बढ़तीं बढ़ा दी है लगातर बारिश होने से किसानों का फसल बरबाद हो गया है इससे में किसान कफी परशान नजर ए रहे हैं
8.43 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
वहीं राहत आयुक्त कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में यूपी के 17 जिलों में 944 से अधिक गांवों के करीब 8.43 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं पिचले 3 दिन से लगातर बारिश होने से बढ़ का महल बन गया था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश से प्रभावित जिलों में पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य चलाने और किसी तरह की जनहानि और पशु हानि के पीड़ितों को तुरंत सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं योगी आदित्यनाथ जी ने जनता की मदद करने के लिए हर तरह से तनात दुखै दे रहे हैं
कई गांवों में गिरी बिजली
मऊरानीपुर के उपजिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि सोमवार दोपहर क्षेत्र के अनेक गांवों से आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली, भाई के साथ साल बिजली गिरने से भी कफी लोगों ने अपनी जान गावा दिया है और बहुत से लोग प्रभाव भी रहे हैं जिसमें ग्राम इटायल निवासी संतोष कुमार की 28 वर्षीय पत्नी क्रांति व 15 वर्षीय पुत्री निकिता के अलावा इसी गांव के महेश की 25 वर्षीय पत्नी पिंकी की मृत्यु हो गयी अगर ऐसे ही बात होता रहा तो बिलकुल दिन में लोगों को कफी दीकत हो सकती है

मकान ढहने से मौत
अधिकारियों ने कहा कि अमेठी जिले के जामो इलाके में रविवार रात बारिश के बीच एक कच्चा मकान ढह जाने से मलबे में दबकर राम सजीवन (37) नामक व्यक्ति की मौत हो गई और प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र स्थित रेउआ लालगंज गांव के रहने वाले दिलीप सिंह (30) की भारी बारिश के कारण कच्चा मकान सोमवार सुबह ढहने से मलबे में दबकर मौत हो गई लगातर हो रही बारिश ने लोगों का जीना हराम कर रखा है लगातर बारिश होने से कच्चे मकान का मकान गिरने से बहुत से लोग घायल हो गए हैं