पुरानी बस्ती के थोक व्यापारिक केंद्र सुर्तीहट्टा से बरदहिया होकर जाने वाली टूटी रोड पर काफी लंबे समय से हो रहे सड़क पर जलभराव की समस्या को खत्म करने के लिए PWD ने 1.25 करोड़ की कार्ययोजना को तैयार कर शासन भेजी है। इसमें नाली का निर्माण करना भी शामिल है। नाली निर्माण एवं सड़क निर्माण के बाद यहां के लोगों को ही नहीं बल्कि यहां से गुजरने वाले सभी नागरिकों को राहत मिल सकेगी।
Basti News : बस्ती के रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर निर्मली कुंड से बरदहिया बाजार तक की सड़क तो खराब हो चुकी है, लेकिन इसी बरदहिया चौराहे से सुर्तीहट्टा व पांडेय बाजार जाने वाली सड़क काफी लंबे समय से जलभराव को झेल रही है। इसका मुख्य वजह यही है कि यहां जब भी सड़क की मरम्मत होती है तो नाली दुरुस्त न होने के कारण सड़क पर जलभराव हो जाता है।

बस्ती में पानी के जलभराव के कारण सड़कें टूट जाती है।यही नहीं यहां सड़क की क्षमता से भी ज्यादा वजन लेकर भारी वाहनों का आना जाना होता रहता है। लिहाजा सड़क कुछ ही दिनों में अस्तित्व खो देती है। इसका खामियाजा थोक मंडी में आने वाले राहगीरों को झेलनी पड़ती हैं।
बस्ती में 1.25 करोड़ रुपये व्यय होने का लगाया अनुमान :-
इस सड़क का पूरा सर्वेक्षण करवाया और पूरी कार्ययोजना तैयार करवाई गई है। अभियंताओं के मुताबिक इस सड़क को 7 मीटर और चौड़ा किया जाएगा और कुल 250 मीटर सीसी रोड को भारी वाहनों की आवाजाही के लायक बनाया जायेगा। इस पर 1.25 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
सीसी रोड के लिए भेजी गई है कार्ययोजना :-
PWD निर्माण खंड-एक के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बरदहिया बाजार में सीसी रोड के निर्माण के लिए कार्ययोजना शासन को भेज दी गई है। मंजूरी मिलते ही आगे की प्रक्रियाएं शुरू कर दी जाएंगी।
Read also –
https://newsxpresslive.com/up-government-announced-discount-on-ev/
बिल गेट्स का भारत दौरा करने के बाद मौसम का कहर, लोग बीमार, आया नया वायरस
यहां है नाली, फिर भी पानी का जलभराव :-

मालवीय रोड पर स्थित एक निजी कॉलोनी में नाली है, मगर तब भी यहां सड़क पर पानी बहता रहता है। इसका मुख्य वजह यह है कि नाले की सफाई नहीं होती है, जिससे पानी का बहाव रुक हो गया है।
मोहल्ला निवासी महेंद्र यादव, संतोष कुमार ने कहा कि नाला सफाई के नाम पर पालिका लाखों रुपये पानी की तरह बहा रही है। इसके बावजूद नालों से पानी नहीं बह रहा है। EO नगर पालिका दुर्गेश्वर दत्त त्रिपाठी ने कहा कि नाला सफाई की व्यवस्था बनाई जा रही है।
इन खबरों को भी पढ़ें।
ऑस्कर में भारत को पहली बार मिला 2 अवॉर्ड: जाने पूरी लिस्ट
बस्ती में स्थापित होंगे 30 नए राजकीय नलकूप(ट्यूबल) अपने गाव का नाम चेक करे
बस्ती के SP का हुआ ट्रांसफर, ललितपुर के SP गोपाल कृष्ण चौधरी बनाए गए बस्ती के नए SP