पुरानी बस्ती थाना छेत्र मे बस्ती नगर पालिका परिषद की टीम ने जब्त किया 5 कुंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन और उसपर Rs 25,000 का जुर्माना लगाया
आज पुरानी बस्ती थन छेत्र मे पाण्डे बाजार रेल्वे क्रॉसिंग के पास दुकान से 5 कुंटल प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त करा है ।
टीम ने प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त करने के साथ ही उसपर 25000 का जुरमाना लगाया है पॉलिथीन के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से व्यापारियों मे फिर से हड़ कंप मच गया है ।
पॉलिथीन के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से बाजार मे दिखी अफरा तफरी ।