बस्ती: थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 09 वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को कीचड़ में छुपाने वाले मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त मिथुन राजभर को ग्राम निपनिया के पास पुलिया से गिरफ्तार कर लिया गया तथा मेडिकल रिपोर्ट व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर धारा पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी।

परिजनों को सक था कि यह एक हत्या है :-
बताते चले वादी द्वारा थाना लालगंज पर सूचना दी गई कि हमारे परिवार में मेरे भाई के लड़के की शादी थी जिसमें घर के सभी पुरुष बारात चले गये। घर में सभी महिलाएं नाच गा रही थी। रात में मेरी पुत्री दिखाई नहीं दी तो परिवार के महिलाएं व बारात से लौटे मेरे दामाद खोजने लगे नही मिली तो डायल-112 पर फोन किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मी भी तलाश किये लेकिन नहीं मिली |
इसे भी पढे :- यूट्यूब के नए CEO बने एक भारतीय
घर के पीछे स्थित तालाब में मेरी पुत्री का शव मिला है मुझे शंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर फेंक दिया गया है। इस तहरीर के आधार पर थाना लालगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आरोपी ने अपना सर जुर्म कबूल कर लिया है :-

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै मेरे पट्टीदार की शादी की बारात गोरखपुर गयी थी जिसमें सभी पट्टीदारी के लोग चले गये थे मैं जान बुझकर रुक गया था तथा रात्रि में डीजे बजाकर महिलाओं बच्चियों के साथ डांस कर रहा था जब डांस लगभग समय 09.15 बजे रात्रि में समाप्त हो गया तो सभी महिलाए बच्चियां घर चली गयी। मै मृतका को चाहता था|
जिसको मै चाकलेट पहले से देता रहा हू। मेरे इशारे पर वह टाफी दिखाने पर मेरे पास आ गयी जहां मैंने उसको टॉफी खिलाया और कहा की चलो और आगे चलते है और तुमको टॉफी दूंगा और लेकर पुरब की तरफ स्थित गड्ढे में चला गया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया जब चिल्लाने लगी और बोली की इस बात को मै मम्मी को बताउंगी तुम मेरे साथ गलत किये हो, इस पर मैंने सोचा कि मै पकड़ा जाऊंगा इस डर के कारण मैंने उसके नाक व मुँह को हाथ से ही कसकर दबाये रखा जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
इसे भी पढे :- इंटरनेट का विकास, लाभ तथा प्रयोग
कोई जान ना पाये इसलिये मैने वही स्थित गड्ढे के कीचड़ में शव को डालकर ऊपर से कीचड़ का लेप लगाकर ढक दिया तथा वापस घर आया और पहने हुए कीचड़ लगे कपड़े को पानी में डाल दिया उसके बाद मै सुबह सभी लोगों के साथ मिलकर उसे तलाश करने लगा , ताकि किसी को मुझपर सक ना हो उसके बाद बल्कि शव मिलने पर शव से मै ही लेप हटा रहा था पर वहाँ उपस्थित लोगों ने मना कर दिया । उन्होंने कहा पुलिस का मामला है मत हटाओ|
इस बात पर मै अन्दर ही अन्दर और भी डर गया तथा वहां से धीरे से निकलने के बाद छिप छिपाकर इधर उधर था क्युकी मुझे पता चला की पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर रही है जो बारात नहीं गए थे मैं पकड़ा न जाऊ इस डर से मई आज कही बाहर भागने के लिए सवारी की तलाश कर रहा था और भागने से पहले ही मै आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
पूरी विडिओ देखे :- पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस ने क्या कहा :-
आपको बता दे की पुलिस द्वारा यह बताया गया है कि अपराधी कि उम्र 24 साल है और उस बच्ची कि उम्र महज 9 साल है , पूछने पर आरोपी ने बताया कि वह उससे प्रेम करता था पर दोनों कि उम्र मे बहुत ज़्यादा अंतर था और चुकी वह एक बच्ची थी इसीलिए वह प्रेम संबंध होने कि कोई वजह ही नहीं है , ऐसा पुलिस का कहना है |
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उस पर केस भी फाइल कर दिया है , औरआरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है |