बस्ती के SP का हुआ ट्रांसफर, ललितपुर के SP गोपाल कृष्ण चौधरी बनाए गए बस्ती के नए SP

सिर्फ बस्ती ही नहीं बल्कि UP मे कुल 12 IPS आफिसरों का तबादला किया गया है |

बस्ती जिले के SP का हुआ ट्रांसफर:-

बस्ती

आपको बता दे कि बस्ती के SP आशीष श्रीवास्तव का ट्रांसफर हो गया है | अब ललितपुर के SP गोपाल कृष्ण चौधरी बस्ती के नए SP बनाए गए है | बस्ती के SP आशीष श्रीवास्तव को लखनऊ के पुलिस महानिदेशक पद पर ट्रांसफर किया जाना है, जो कि अभी प्रतीक्षारत है|

इसे भी पढ़ें :- संतकबीर नगर में शनिवार को ट्रेन से कटकर युवक की मौत

UP मे कुल 12 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफर :-

उत्तर प्रदेश (UP) में एक बार फिर 12 IPS अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं| जिन अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं उनमें वाराणसी (Varanasi) के पुलिस महानिरीक्षक सत्यनारायण भी है| जिन्हें लखनऊ (Lucknow) के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर ट्रांसफर किया गया है| इसी के साथ बरेली (Bareilly) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया को वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर ट्रांसफर किया गया है| प्रभाकर चौधरी जो सीतापुर के 11वीं वाहिनी में PAC पर तैनात थे उन्हें बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद दिया गया है|

बागपत के SP नीरज कुमार जादौन को बिजनौर के SP के रूप में तैनात किया गया है| वहीं मुजफ्फरनगर के SSP अर्पित कुमार विजयवर्गीय को बागपत का SP पद दिया गया है| इसके अलावा बिजनौर के SP दिनेश सिंह को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात किया गया है |

इसे भी पड़े :-


ललितपुर के SP गोपाल कृष्ण चौधरी को बस्ती के एसपी के पद पर ट्रांसफर किया गया है| तो वहीं प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त अभिषेक कुमार चौधरी को ललितपुर के SP के पद पर ट्रांसफर किया गया है| इसी के साथ हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल को लखनऊ के पुलिस महानिदेशक के रूप में तैनात किया जाना है जो कि प्रतीक्षारत है| अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट दीक्षा शर्मा को हमीरपुर का SP पद दिया जाना है| इसके अलावा आखिरी नाम लखनऊ के साइबर क्राइम SSP सच्चिदानंद का है, जिन्हें अपर पुलिस आयुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट(क्राइम) के पद पर ट्रांसफर किया गया है|

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Shyam Kumarhttps://untoldtruth.in/
Hii, I am Shyam Kumar from Up Eest. I am an article writer and I writes the articles on education,news, business, etc. I am very happy to share this information with you guys.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular