बस्ती डीएम आशुतोष निरंजन ने लॉक डाउन 5.0 को लेकर जारी किया नई गार्डलाइन ।

ब्रेकिंग न्यूज यूपी
बस्ती ।

बस्ती के डीएम आशुतोष निरंजन ने 5.0 को लेकर जारी किया गार्डलाइन ।

केमिस्ट शॉप, किराना, ब्रेड/ दूध की दुकानें पीडीएस शॉप प्रिंटिंग प्रेस ड्राई क्लीनर्स गैस एजेंसी पेट्रोल पंप कृषि यंत्रों के उपकरण खाद बीज पशु आहार साइकिल मोटर साइकिल मरम्मत की दुकान, टेलर प्लंबर की दुकानें प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक खुलेंगे डीएम आशुतोष

मछली मीट की दुकानें चाय की दुकान, चाट पकोड़े की दुकान चाइनीज फूड ,दक्षिण भारतीय फूड पंजाबी फूड के स्टार होटल रेस्टोरेंट पूर्णता रहेंगे बंद: डीएम

ढाबो को खोलने कीअनुमति रहेगी: डीएम आशुतोष निरंजन

मिठाई की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगे साप्ताहिक बंदी को छोड़कर- इस शर्त पर कोई भी व्यक्ति दुकान पर बैठकर नहीं खाएगा तथा बिक्री के समय प्रवेश द्वार पर सेनीटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था के साथ फेस मास्क फेस कवर ग्लब्स एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन किया जाएगा: डीएम

पान बीड़ी सिगरेट पान मसाला की दुकानें पूर्णता रहेंगी बंद: डीएम आशुतोष निरंजन

ई-कॉमर्स प्रतिबंधित रहेगा किंतु आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद पदार्थ दवा सब्जी फल किराने की वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा सकेगी: डीएम आशुतोष निरंजन

नर्सिंग होम एवं प्राइवेट अस्पतालों को इमरजेंसी एवं आवश्यक ऑपरेशन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित मानक व प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खोले जाने की अनुमति प्रदान की जा सकती है: डीएम आशुतोष निरंजन

इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती कार्यालय में आवेदन जमा करना होगा तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती की स्पष्ठ अभियुक्ति के पश्चात उस पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा निर्णय लिया जाएगा-उक्त समस्त कार्यवाही अधिकतम 72 घंटे में संपादित की जाएगी: डीएम

स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पुलिस विभाग के कर्मियों कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम में लगे अन्य विभागीय कर्मियों को जनपद में 24×7 आवागमन की अनुमति इस प्रतिबंध के साथ रहेगी कि उनके द्वारा कोविड-19 के सभी सुसंगत प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा:डीएम

यह आदेश जनपद बस्ती के संपूर्ण क्षेत्र में 30-06- 2020 तक प्रभावी रहेगा: डीएम आशुतोष

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।
Bindesh Yadavhttps://untoldtruth.in
I'm Bindesh Yadav A Advance information security expert, Android Application and Web Developer, Developed many Website And Android app for organization, schools, industries, Commercial purpose etc. Pursuing MCA degree from Indira Gandhi National Open University (IGNOU) and also take degree of B.Sc(hons.) in Computer Science from University of Delhi "Stop worrying what you have been Loss,Start Focusing What You have been Gained"

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular