बिना इंटरनेट के भी बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे मोबाइल से पेमेंट एचडीएफसी बैंक ने शुरू किया ऑफलाइन भुगतान पायलट

सब ठीक रहा तो आप बिना नेटवर्क के भी ऑफलाइन पेमेंट करने में सक्षम होंगे आरबीआई के सैंडबॉक्स प्रोग्राम के तहत एचडीएफसी बैंक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है आईएएस के बारे में जानते है

मुंबई, बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र बैंक HDFC Bank ने सोमवार को कहा कि वह बैंकिंग सेक्टर में नए तौर-तरीकों के परीक्षण के लिए ऑफलाइन मोड में डिजिटल भुगतान को शुरू करने का प्रयास कर रहा है। बैंक ने एक एक बयान में कहा है कि बिना नेटवर्क वाले क्षेत्रों में लेन-देन करने के अलावा, इस तरह की सुविधा खराब नेटवर्क वाले शहरी इलाकों और विमानों में भी लोगों की मदद करेगी।

एचडीएफसी बैंक ने सितंबर 2022 में मंजूरी मिलने के बाद आरबीआई के नियामक सैंडबॉक्स कार्यक्रम के तहत क्रंचफिश, आईडीएफसी बैंक और एम2पी फिनटेक के साथ साझेदारी में ये पायलट शुरू किया है।

क्या है बैंक का प्लान
बैंक इस सेवा को देश भर के 16 से अधिक शहरों और कस्बों में चार महीने के लिए सीमित पायलट के हिस्से के रूप में शुरू करेगा। इस दौरान ऑफलाइन लेन-देन राशि प्रति लेनदेन 200 रुपये तक सीमित होगी।
[13/02, 9:50 PM] A: कैसे होगा पेमेंट
डिजिटल भुगतान को प्रॉसेस करने के लिए आमतौर पर ग्राहक या व्यापारी में से किसी एक का ऑनलाइन होना आवश्यक होता है। बयान में कहा गया है कि पायलट में इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि ग्राहक और व्यापारी, दोनों के पूरी तरह से ऑफलाइन होने पर भी लेन-देन हो जाए।

नहीं होगी कोई चूक
बयान में कहा गया है कि जैसे ही व्यापारी या ग्राहक ऑनलाइन होते हैं, लेन-देन सेटल हो जाएगा। बैंक के पेमेंट बिजनेस प्रमुख पराग राव ने कहा कि यह नवाचार डिजिटल भुगतान को अपनाने में सक्षम बनाकर दूर-दराज के इलाकों में वित्तीय काम-काज को गति देगा। व्यापारी और ग्राहक, दोनों बिना किसी नेटवर्क के लेन-देन कर सकते
हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-

भविष्य में भी शेयरधारकों को मिलता रहेगा अच्छा रिटर्न, परियोजनाओं के लिए फंड की कोई कमी नहीं: अदाणी समूह

CPI Inflation January 2023: तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची महंगाई, जनवरी में मुद्रास्फीति बढ़कर 6.52 फीसद

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular