भारत में ट्विटर और फेसबुक पर बैन !

93

फेसबुक या ट्विटर जिस्को 50 लाख से अधिक लोग दिनांक उपयोग करते हैं ट्विटर या फेसबुक प्रति लगे हुए जमा को दूर करने के लिए सरकार ने इंस्टा और फेसबुक को तीन माहिन का समय दिया था जो की अब पुरा हो चुका है सरकार द्वारा ट्विटर इंस्टा या फेसबुक की नीति में किए गए बदलाव को शिकार नहीं करते हैं उन्हें बोला गया था की नियामो में कोई बदला ना करे

सुत्रों के अनुसार ज़्यादातर मल्टीनेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म नियमो का पालन नहीं कर रहे हैं अभी भी ट्विटर या फेसबुक सरकार के बने गए नए नियम का पालन नहीं करते हैं तो सरकार उनके आपको बंद कर देगी

आसन शब्दों में कहे तो आगर कोई किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म प्रति बड़े पोस्ट कुछ नहीं है तो उसके खिलाफ सरकार पोस्ट करने वाले वाह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ केस दरज कर सकती है

इस गाइडलाइन्स को लेकर इस साल 25 फरवरी को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर इसकी जानकारी दी थी आगर पलक नहीं किया तो

इंडिया टीवी के सूत्रों से पता चला की सरकार ने पिता की टीम को काई बार कल की गई हैट्विटर ने किसी भी कॉल का जवाब नहीं दिया प्लेटफॉर्म में सरकार ओके इज से कफी ना खुश है

भारतीय सोशल मीडिया कंपनी Koo जिसका यूजर बेस 50 लाख से अधिक है उसने इस नियम को मान लिया है. नए नियम के मुताबिक जिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का यूजर बेस 50 लाख से अधिक है उन्हें निवासी शिकायत अधिकारी, मुख्य अनुपालन अधिकारी और नोडल संपर्क व्यक्ति को रखना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here