केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरे में लेने के लिए इस बैठक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ आंदोलन करने को लेकर कांग्रेस के नेता बनाये है रणनीति
सोनिया गांधी ने 24 जून को पार्टी केसभी सदस्यों की बैठक बुलाई है. कांग्रेस पार्टी ने लोगों से जुड़े महंगाई के मुद्दे पर धरना करने को कहा .
केंद्र की मोदी सरकार को घेरे में लेने के लिए इस बैठक में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ आंदोलन व हड़ताल करने को लेकर कांग्रेस के बड़े नेता रणनीति बनाएंगे.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने को लेकर खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया था. लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर है.

कोरोना संक्रमण को लेकर लोग पहले ही बहुत परेशान है ऊपर से यह मेह्गाई राजनीतिक हालातों को लेकर विचार विमर्श करेंगे , विधानसभा चुनाव भी शामिल हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक 24 जून को सुबह 10 बजे शुरू होगी.