मशहूर एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस का निधन

मशहूर एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस का निधन: 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम, चित्रकार और नेशनल लेवल की तैराक भी थीं गुज जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेल बोस का निधन हो गया है। 20 फरवरी यानी आज 79 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका जन्म 18 अप्रैल 1941 को कोलकाता में हुआ था। बेला ने 1950 से 1980 के बीच में करीब 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया था। उन्होंने जीने की राह और जय संतोषी मां जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शानदार एक्टिंग की थी।

नेशनल लेवल की तैराक भी थीं बेला

बेला की शादी एक्टर और फिल्ममेकर आशीस कुमार से हुई थी। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेला एक कुशल चित्रकार और नेशनल लेवल की तैराक थीं। फिल्म ‘मैं नशे में हूं’ में बेला को उनकी हाइट की वजह से राज कपूर के साथ मेन डांसर की भूमिका मिल गई थी। हालांकि उनके हाथ से कई फिल्में ज्यादा हाइट होने की वजह से हाथ से निकल भी गई थी।

रईस परिवार से संबंध रखती थीं

बेला बोस का जन्म एक रईस परिवार में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फैमिली के सारे पैसे जिस बैंक में थे, वो बैंक डूब गया। इसकी वजह से परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। 36 साल की उम्र में उनके पिता भी एक रोड एक्सीडेंट में गुजर गए। परिवार पर अचानक से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार को आर्थिक सहयोग देने के लिए उन्होंने कम उम्र में फिल्मों में बतौर ग्रुप डांसर काम करना शुरू कर दिया था।

चुनिंदा फिल्मों में किया है काम

बेला ने अपने करियर में कुछ चुनिंदा फिल्मों जैसे जिंदगी और मौत, रॉकी मेरा नाम, शिकार और हवा महल में काम किया है। उन्होंने 17 साल की उम्र में गुरु दत्त के साथ 1962 में रिलीज फिल्म ‘सौतेला भाई’ से डेब्यू किया था।

ईसे भी पढ़ें …..

एक्टर करण कुंद्रा पहुंचे चंडीगढ़: सीरियल ‘तेरे इश्क में घायल’ का किया प्रमोशन, कहानी के बारे में बताया

बिग बॉस से फेम पा चुके एक्टर करण कुंद्रा कलर्स टीवी पर शुरू अपने नए सीरियल “तेरे इश्क में घायल” की प्रमोशन के लिए चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने अपने नए सीरियल के बारे जानकारी देते हुए सभी को-स्टार के काम को भी सराहा।

करण ने सीरियल “तेरे इश्क में घायल” की कहानी के कुछ अंश सांझा किए। उन्होंने बताया कि सीरियल उन दो भाइयों की कहानी है, जो भेड़िए बने हैं। दोनों को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है। इस लड़की का किरदार एक्ट्रेस रीम शेख ने निभाया है। दिलचस्प यह है कि दोनों भाइयों में एक खुद करण कुंद्रा हैं और दूसरे गश्मीर महाजनी हैं।

पॉलीवुड की कई मूवी में किया काम

करण कुंद्रा ने पॉलीवुड में काम करने के सवाल पर कहा कि उन्होंने कई मूवी में काम किया है। फिलहाल वह बॉलीवुड में अपने सीरियल “तेरे इश्क में घायल” और अन्य प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं। हमारा इतिहास बड़ा मजबूत है और बॉलीवुड में इस कनेक्शन में कई मूवी व टीवी सीरियल आ रहे हैं। यही कारण है कि वह बॉलीवुड और टीवी में काम कर रहे हैं।

करण ने कहा कि पंजाबी इंडस्ट्री (पॉलीवुड) में भी इस सब्जेक्ट पर काम करने का अवसर मिला तो वह जरूर करेंगे। उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स के सवाल पर कहा कि वह जिन किन्हीं प्रोजेक्ट को भी साइन करते हैं, उसे स्पेशल ही मानते हैं।

सब्जेक्ट पर काम करने का अवसर मिला तो वह जरूर करेंगे। उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स के सवाल पर कहा कि वह जिन किन्हीं प्रोजेक्ट को भी साइन करते हैं, उसे स्पेशल ही मानते हैं।

करण कुंद्रा ने मैरिज पर रखा सस्पेंस बरकरार

इन दिनों करण कुंद्रा की शादी को लेकर भी बॉलीवुड और उनके फैन्स के बीच काफी गॉसिप हो रही है। करण की दिलकश अदाकारी के कायल उनके फैन्स के लिए उनकी मैरिज बारे भी सवाल किया गया, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए फिलहाल इसे अफवाह की बताया है। हालांकि चर्चाएं हैं कि करण और उनका परिवार फिलहाल इसकी जानकारी सार्वजनिक करने से बच रहा है।

Swami Vivekananda’s teaching inspires youth to work for nation-building – Nikhil Yadav 

Swami Vivekananda's teaching inspires youth to work for nation-building - Nikhil Yadav 

माटीकला से जुड़े 3 शिल्पकार को किया गया सम्मानित

माटीकला से जुड़े शिल्पकारों के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार 24 मार्च को सम्मानित किया गया। इसमें पहला पुरस्कार जिले के हस्त शिल्पकार सतीश चंद्र को , दिया गया। दूसरा पुरस्कार सिद्धार्थनगर के अवधेश कुमार को जबकि तीसरा पुरस्कार संत कबीर नगर के राजेंद्र कुमार को दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular