माटीकला से जुड़े 3 शिल्पकार को किया गया सम्मानित

माटीकला से जुड़े शिल्पकारों के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार 24 मार्च को सम्मानित किया गया। इसमें पहला पुरस्कार जिले के हस्त शिल्पकार सतीश चंद्र को , दिया गया। दूसरा पुरस्कार सिद्धार्थनगर के अवधेश कुमार को जबकि तीसरा पुरस्कार संत कबीर नगर के राजेंद्र कुमार को दिया गया।

Basti News : माटीकला से जुड़े शिल्पकारों के उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार 24 मार्च को सम्मानित किया गया। इसमें पहला पुरस्कार जिले के हस्त शिल्पकार सतीश चंद्र को , दिया गया। दूसरा पुरस्कार सिद्धार्थनगर के अवधेश कुमार को जबकि तीसरा पुरस्कार संत कबीर नगर के राजेंद्र कुमार को दिया गया।उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के सदस्य हरीलाल प्रजापति ने शिल्पकारों को जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय परिसर में चेक व प्रशस्तिपत्र को देकर सम्मानित किया गया।

हरीलाल द्वारा यह बताया गया कि सरकार प्रजापति समाज में माटीकला को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बोर्ड का गठन किया गया है। अपनी बेहतरीन कला को उपयोग कर मिट्टी की मूर्तिया बनाकर, बर्तन सहित विभिन्न आकर्षक कृतियों को बनाकर शिल्पकार अपनी आर्थिक आय को सुधारने के साथ-साथ नाम और यश भी प्राप्त कर सकते हैं।

माटीकला को विज्ञान से जोड़ने की है आवश्यकता :-

DDO अजीत श्रीवास्तव ने यह बताया कि शासन की तरफ से कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिल्पियों का चुनाव करके पुरस्कृत किए जाने से प्रजापति समाज में माटीकला में काफ़ी जागरूकता और उत्साह बढ़ी है। लोग हस्तकला का उपयोग कर स्वरोजगार के प्रति उन्नमुख हैं। बस्ती जिले के प्रतिष्ठित शिल्पकार एवं कला शिक्षक आलोक शुक्ल ने बताया कि कला को विज्ञान से जोड़ने की बहुत जरूरत है।

Read also –

https://newsxpresslive.com/instapro-all-premium-features-apk/

https://newsxpresslive.com/chatgpt-failed-miserably-in-upsc-exam/

इस विशेष मौके पर सिद्धार्थनगर के ग्रामोद्योग अधिकारी, संतकबीर नगर के ध्यानचंद, शिवदत्त उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप, महेंद्र यादव, राकेश कुमार, रीता, सतीश, जितेंद्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।माटीकला से जुड़े सारे लोगों का आह्वान किया कि कला में परंपरागत प्रगति के साथ नवीनता का उपयोग जरूर करें।

इस कार्यक्रम में कुम्हारी शिल्पकला समिति को सामूहिक रूप से दीया बनाने वाली मशीन भी दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन ग्रामोद्योग अधिकारी पीएन सिंह द्वारा किया गया।

इन खबरों को भी पढ़ें।

संचार के प्रकार एवं माध्यम (Kinds and medium of communication)

Basti News: सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने किया मंत्रमुग्ध

Basti News: नवरात्रि शुरू होते ही मंदिरों में उमड़ी मां के भक्तों की भीड़

New Parliament Building Inauguration :पीएम मोदी संसद को कर रहे संबोधित, जारी किया स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का

आज 28 मई रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भव्य कार्यक्रम में नए संसद भवन को देश को समर्पित किया। इस अवसर...

Today Breaking News: 28 May 2023

Today Breaking News: 28 May 2023
Khushboo Gupta
Khushboo Guptahttps://untoldtruth.in/
Hii I'm Khushboo Gupta and I'm from UP ,I'm Article writer and write articles on new technology, news, Business, Economy etc. It is amazing for me to share my knowledge through my content to help curious minds.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular