राजस्थान में ‘कोरोना’ जैसा वायरस, बच्चे ज्यादा शिकार:0 फेफड़ों में भी फैल रहा इंफेक्शन, ICU में करना पड़ रहा भर्ती

राजस्थान ही नहीं देशभर में H3N2 नाम के वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे-बुजुर्ग आ रहे हैं, उन्हें ठीक होने में 10 से 12 दिन तक लग रहे हैं। 7% बच्चों को तो कंडीशन बिगड़ने पर ICU तक में भर्ती करना पड़ रहा है। वायरस फ्लू श्रेणी का है, लेकिन इसका असर कोरोना की तरह देखा जा रहा है। यानी बुखार के साथ फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा है। चिंता की बात ये है कि कर्नाटक और हरियाणा में इस वायरस से दो लोगों की मौत की खबर आ रही है।

एक्सपर्ट्स ने बताया कि ओपीडी में आने वाला हर तीसरा या चौथा मरीज H3N2 या इससे मिलते-जुलते वायरस की चपेट में आ रहा है। मरीज के तेज बुखार के बाद लंबे समय तक खांसी चलने की शिकायत ज्यादा आ रही है।

प्रदेश में अचानक से केस बढ़ने लगे तो भास्कर ने प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों की मदद ली। उनसे यह जाना कि यह वायरस क्या है? कितना कहर बरपा रहा है? इससे बचने के क्या तरीके हैं? आइए आपको बताते हैं….

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का आ रहा है IPO, कमाई का मिलेगा मौका ! जाने इस आर्टिकल में

6-7 दिन रहता है बुखार

एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर डॉ. पुनीत सक्सेना ने बताया कि यहां ओपीडी में हर तीसरा- चौथा मरीज तेज खांसी बुखार की शिकायत लेकर आ रहा है। इसमें ज्यादातर मामले H3N2 के अलावा इससे मिलने अपर रेस्पिरेटरी इंफेक्शन (URI), एडिनोवायरस, पैरा इन्फ्लूएंजा वायरस के हैं।

ये वायरस मौसम में बदलाव के साथ एक्टिव होते हैं और तेजी से स्प्रैड हो रहे हैं। इसमें बुखार सामान्यत: 3-4 दिन रहता है, लेकिन कुछ केस में 6-7 दिन में भी बुखार ठीक नहीं हो रहा। हालांकि राहत की बात ये कि जितने भी मरीज इन वायरस की चपेट में आ रहे हैं, उसमें 95 फीसदी केस हल्के लक्षण वाले यानी सीवियर नहीं हैं। हालांकि कुछ मरीजों में निमोनिया जैसी कंडीशन बन रही है।

बुखार टूटने के बाद लंग्स पर असर, सूखी खांसी बनरही मुसीबत

डॉक्टर सक्सेना के मुताबिक इन वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों में बुखार टूटने के बाद खांसी शुरू होती है और ये लंबे समय तक रहती है। खांसी काफी होती है और ये लंबे समय तक रहती है। खांसी काफी तेज होती है और ये ठीक होने में 10 से 12 तक ले रही है। इन दिनों देखने को मिल रहा है कि कई मरीजों में खांसी 3 सप्ताह में भी पूरी तरह खत्म नहीं हो रही।

आखिर H3N2 वायरस क्या है?

https://youtu.be/lI6Wwn0OKeY

H3N2 वायरस एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है, जिसे इन्फ्लूएंजा ए वायरस कहा जाता है। यह एक सांस रिलेटेड वायरल इन्फेक्शन है जो हर साल बीमारियों का कारण बनता है। इन्फ्लूएंजा ए वायरस का सबटाइप है जिसकी खोज 1968 में हुई थी।

बुखार कितने दिनों में उतर जाता है?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का मानना है कि इन्फेक्शन के लक्षण पांच से सात दिनों तक बने रहे सकते हैं। H3N2 से होने वाला बुखार तीन दिनों में उतर जाता है। लेकिन खांसी तीन हफ्ते से ज्यादा दिनों तक बनी रहती है।

सबसे जरूरी सलाह : एंटीबायोटिक के सेल्फ यूज से बचें

अक्सर कई मरीज डॉक्टरों को दिखाए बिना ही मेडिकल स्टोर पर जाकर सामान्य एंटीबायोटिक (एजिथ्रोमाइसिन, अमोक्सिक्लेव या अन्य दवाइयां) लेकर ठीक होने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करें, क्योंकि इनमें कई वायरस में लाइन ऑफ ट्रीटमेंट अलग होता है। वहीं, कुछ मरीज जांच में वायरल इंफेक्शन के अलावा बैक्टिरियल बीमारी से भी पीड़ित निकल रहे हैं। ऐसे में मरीजों को एंटी बायोटिक्स का सेल्फ यूज करने से बचना चाहिए। डॉक्टर को दिखाने और जांच करवाने के बाद जो डॉक्टर दवाइयां लिखे उसे ही लें।

ये होते हैं लक्षण

राजस्थान में ‘कोरोना’ जैसा वायरस, बच्चे ज्यादा शिकार:

1. मरीज में 3-5 दिन तक तेज बुखार आने के साथ ही नाक बहना।

• तेज खांसी के साथ गले में दर्द या जलन जैसी शिकायत |

• खांसने के बाद सांस लेने में तकलीफ होना।

• शरीर में कमजोरी के साथ थकान ।

बचाव के लिए ये करें उपाय ।

H3N2 वायरस के लक्षण सीजनल कोल्ड और कफ की तरह होते है। नीचे कुछ लक्षण लिखे जा रहे हैं, पढ़ें और सावधानी बरतें….

मास्क पहनना जरूरी, नहीं तो चपेट में आ सकते हैं कई लोग

ये बीमारी ड्रॉपलेट्स से भी फैलती है। जिस तरह कोविड से बचने के लिए लोग मास्क पहनते है, उसी तरह मास्क पहने तो बहुत अच्छा है । मास्क नहीं पहनने पर आप अपने हाथों को समय-समय पर साफ रखे यानी साबुन अथवा सेनेटाइजर इस्तेमाल करें। जिन व्यक्ति के खांसी, छींक आ रही है, उनसे दूर रहे या उनसे खांसते वक्त रूमाल का उपयोग करने के लिए कहे। कोमोरबिडिटी यानी दूसरी बीमारी (ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अस्थमा, हार्ट पेशेंट, किडनी फेलियर समेत अन्य) से ग्रसित मरीजों को इंफेक्शन से बचने के लिए ज्यादा ध्यान रखना चाहिए।

H3N2 वायरस से बचने के लिए बरतें ये सावधानी

खुदको हाइड्रेट रखें, लिक्विड पीते रहें।

बुखार, खांसी या सिरदर्द होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।

इन्फ्लूएंजा वायरस से बचने के लिए फ्लू शॉट्स लें।

बुखार, सर्दी-खांसी होने पर अपने मन से एंटीबायोटिक्स न लें।

कई मरीजों में निमोनिया की कंडीशन बन रही

डॉक्टरों का कहना है कि H3N2 वायरस के संक्रमित हो रहे कुछ मरीजों में लंग्स में ज्यादा इंफेक्शन फैल रहा है। इससे निमोनिया होने की भी कंडीशन बन रही है। अक्सर बुजुर्ग या छोटे बच्चों में केस ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की भी नौबत आ रही है।

कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर में बढ़े मामले

इस वायरस को लेकर स्पेसिफिक कोई जांच प्रदेश में नहीं हो रही है। राहत की बात ये है कि अभी तक कोई मौत प्रदेश भी दर्ज नहीं हुई है। सिर्फ लक्षणों के आधार पर जैसे खांसी-जुकाम लंबे समय तक बुखार पर ही डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। ओपीडी की अगर बात करें तो अभी ज्यादातर मरीज खांसी-जुकाम- बुखार के ही अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज और एमबीएस अस्पताल में मिलाकर 1500 पार है।

भरतपुर के आरबीएम अस्पताल की अधीक्षक जिज्ञासासाहनी ने बताया कि अभी H3N2 वायरस का कोईमामला सामने नहीं आया है, लेकिन बुखार खांसी जैसी मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या जरूर बढ़ी है। अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भी यही स्थिति है। वहीं जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में होली से पहले ही मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ने शुरू हो गए हैं।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular