लड़कियों की सुरक्षा करेगी सेफ्टी जींस: मेरठकी बहू ने बनाई;0बटन पर लगा है ब्लूटूथ नैनो डिवाइस, दबाते ही पुलिस-परिवार के पास जाएगा अलर्ट मैसेज

लड़कियों की सुरक्षा करेगी सेफ्टी जींस: मेरठकी बहू ने बनाई; बटन पर लगा है ब्लूटूथ नैनो डिवाइस, दबाते ही पुलिस-परिवार के पास जाएगा अलर्ट मैसेज महिलाओं से होने वाली छेड़खानी में उनकी सुरक्षा अब जींस करेगी। ब्लूटूथ नैनो डिवाइस तकनीक से ये जींस मेरठ की बहू और दिल्ली में मैक्सफोर्ट स्कूल की शिक्षिका नीलम सिंह पवार की गाइडेंस में तैयार हुई है। दिल्ली की 2 छात्राओं ने उन्हें सहयोग दिया है।

इस जींस के पीछे बेस प्लान ये हैं कि मुसीबत महसूस होने पर महिलाएं अपने जींस में लगे बटन की मदद से परिजन और पुलिस को सूचना भेज सकेंगी। नीलम कहती हैं अगर कंपनियों से या सरकार से उन्हें सहयोग मिला तो वो अपने प्रोडक्ट को बाजार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च कर सकती हैं।

अब आपको बताते हैं इस सेफ्टी जींस की खासियत….

मोबाइल से कनेक्ट होगी डिवाइस

नीलम दिल्ली मैक्सफोर्ट स्कूल में साइंस एचओडी है।नीलम की गाइडेंस में उनके स्कूल की 2 स्टूडेंट्स कशिशऔर रिदिमा दयाल ने मिलकर इस सेफ्टी जींस कोतैयार किया है। इस विमेंस सेफ्टी एंटी रेप ब्लूटूथ जींस माना है। जींस के बटन पर एक ब्लूटूथ नैनों डिवाइस लगी है। जो दिखने में एक बटन जैसी लगती है। इस ब्लूटूथ डिवाइस को अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट रखना है।

https://youtu.be/IHMJK9UL3CU

मोबाइल से कनेक्ट होगी डिवाइस

जब भी कोई मुसीबत में है तो फौरन जींस के बटन को टच करें। बटन टच करते ही ब्लूटूथ एक्टिवेट हो जाएगी। यह ब्लूटूथ आपके मोबाइल फोन से आपकी लोकेशन और 3 नंबरों पर अलर्ट सेंड कर देगा। इस अलर्ट के जाते ही तुरंत आपके परिचित जान जाएंगे कि आप किसी अनहोनी या मुसीबत में फंसी हैं। आपकी लोकेशन और 3 नंबरों पर अलर्ट सेंड कर देगा। इस अलर्ट के जाते ही तुरंत आपके परिचित जान जाएंगे कि आप किसी अनहोनी या मुसीबत में फंसी हैं। आपकी लोकेशन उन्हें मिल जाएगी। इससे आपको खोजना आसान होगा।

बिजनौर की बेटी, मेरठ की बहू हैं प्रियंका

दिल्ली के मेक्सफोर्ट स्कूल की साइंस HOD नीलम का वेस्ट यूपी से नाता है। नीलम का जन्म बिजनौर में हुआ। शादी मेरठ में हुई है। मेरठ के सरधना में नीलम की ससुराल है। ससुराल में फार्मिंग होती है। नीलम मेरठ आती जाती रहती हैं। यहां भी बालिकाओं की सुरक्षा पर काम कर रही हैं। अपने इनोवेशन में अपनी प्रिंसिपल प्रियंका भतकोटी को भी थैंक्स कहती हैं।

मूवेवल और वॉशेवल है ये जींस

नीलम कहती हैं कि मुश्किल में फंसी लड़कियों, महिलाओं के लिए ये स्मार्ट जींस सेफ्टी डिवाइस बहुत उपयोगी है। ये बटन मूवेबल है। इसे शिफ्ट भी कर सकते हैं। जींस को धोते वक्त इस डिवाइस को निकाल सकते हैं। जींस को धोते वक्त इस डिवाइस को निकाल भी सकते हैं। अगर बैट्री की बात करें तो इस डिवाइस को एक घंटा चार्ज करने पर यह 7 दिन आराम से फुलटाइम बैट्री बैकअप देता है। इस विमेंस सेफ्टी ब्लूटूथ जींस का हम लोगों ने प्रोटोटाइप तैयार किया है।

सरधना में बंजर जमीन पर कब्जे को लेकर एसडीएम से शिकायत: ग्रामीणों ने कहा- गांव के ही कुछ दबंगों ने जबरन किया है कब्जा

सरधना तहसील के छुर गांव में बंजर जमीन पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां पर कुछ ग्रामीणों ने एसडीएम सरधना को शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही कुछ दबंग युवकों ने बंजर जमीन पर धीरे-धीरे कब्जा कर लिया है।

भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के युवा जिला अध्यक्ष निक्की तालियान शिकायत एसडीएम सरधना से शिकायत करते हुए बताया कि गांव में बंजर जमीन खाली पड़ी हुई थी। जिस पर गांव के बिजेन्द्र पुत्र कटार खाली पड़ी हुई थी।

जिस पर गांव के बिजेन्द्र पुत्र कटार सिंह व उसके बेटे हरदीप सिंह कब्जा कर लिया है। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक युवा जिलाध्यक्ष मेरठ निक्की तालियांन पहले भी कई बार एसडीएम सरधना को अवगत कराया था हमारे । छुर में सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है सरधना एसडीएम ने लगातार कब्जा मुक्त कहने की बात को कह कर बात कर वापस भेज देते थे उसके बावजूद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular