लोनी में बिस्किट देने के बहाने 9 साल की बच्ची का रेप

लोनी मेंबिस्किट देने के बहाने बच्ची से रेप, Bhojpuri में मुंह में कपड़ा ठूंसकर बच्चे से कुकर्म UP के जिला गाजियाबाद में दरिंदगी के दो मामले सामने आए हैं। लोनी क्षेत्र में जहां 5 वर्षीय बच्ची से रेप हुआ है, वहीं bhojpuri इलाके में 9 साल के बच्चे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर कुकर्म किया गया है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लोनी थाना क्षेत्र के चिरौड़ी इलाके में राजमिस्त्री का परिवार रहता है। शुक्रवार को राजमिस्त्री और उनकी काम पर चले गए। घर में पांच साल की बच्ची अकेली मौजूद थी। पीछे से पड़ोस में रहने वाला 25 वर्षीय युवक आ गया और उसे बिस्किट खिलाने के बहाने अपने घर पर ले गया।

वहां पर उसने बच्ची से दुष्कर्म किया। शाम को मां-बाप घर आए तो बच्ची ने रोते हुए सब बताया। इसके बाद परिजनों ने थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व रेप का केस दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

9 साल की नाबालिक बच्चे से कुकर्म का मामला loni मे सामने आया

Bhojpuri थाना क्षेत्र के एक गांव में भी 9 साल के मासूम से कुकर्म का मामला सामने आया है। यह घटना शुक्रवार की है। 2 नाबालिग अपने एक साथी को बहला-फुसलाकर ट्यूबवैल पर ले गए और वहां उसके साथ गंदा काम किया। विरोध करने पर आरोपियों ने बच्चे की पिटाई की।

https://youtu.be/OKFvkNMc7LM

इतना ही नहीं, उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, जिससे वो शोर न मचाने पाए। वारदात के बाद बच्चा किसी तरह अपने घर भी पहुंचा और जानकारी दी। इसके बाद परिवार ने थाना BHOJPURI पर आकर FIR दर्ज कराई। पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही दो बाल अपचारियों को हिरासत में ले लिया है। 2 आरोपियों की उम्र 13 और 15 साल है।

इसे भी पढ़ें,…..

राmpur में मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त

रामपुर में हाईवे पर बने फ्लाईओवर के नीचे मिले युवती के शव की पहचान हो गई है। युवती गाजियाबाद की रहने वाली पूनम थी। पूनम रामपुर में किराये के मकान में रहती थी और taxi चलाती थी। युवती का रampur के युवक से प्रेम संबंध था। सूत्रों की मानें तो प्रथम दृष्टया युवती के premi पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी पुलिस प्रेमी की तलाश में जुटी है।

मामला शुक्रवार दोपहर सिविल लाइंस क्षेत्र का है। यहां पर NATIONAL हाईवे-24 पर पनवड़िया में बने फ्लाई ओवर के नीचे एक युवती का शव मिला था। शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में लावारिस हालत में था। आस पास के लोगों ने शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची POLICE ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया। साथ ही शव की शिनाख्त में जुट गई थी। अब पुलिस को पता चला है कि युवती गाजियाबाद की रहने वाली 32 वर्षीय युवती पूनम थी । उसका घर DLF थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद में है।

एक माह पहले ही रामपुर आकर रहने लगी थी punam रामपुर के सिविल लाइंस के jvalanagar नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहती थी। पूनम के प्रेम संबंध थाना सिविल लाइंस के ताशका का मझरा के रहने वाले सोमपाल से थे। पुलिस के मुताबिक, प्रेम संबंधों के चलते ही पूनम 3 fer 2023 को यहां पर किराए के मकान में आकर रहने लगी थी। पूनम texi चलाने का काम करती थी।

Police ने आशंका जताई है कि प्रेमी ने ही poonam की हत्या की है।

कि प्रेmi ने ही पूनम की हत्या की है। प्रथम दृष्टया पूनम सोमपाल से शादी करना चाहती थी, लेकिन sompal शादी से इंकार कर रहा था। इसी के चलते punam की हत्या करना प्रतीत होता है। फिलहाल परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रेमी सोमपाल की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular