वर्तमान प्रधान श्रीमती शान्ती निर्वतमान प्रधान प्रतिनिधि बब्लू पाण्डेय विकास कार्यों के बल पर कर रहे जनसंपर्क वोटर जीत दिलाने को लेकर कर रहे आश्वस्त

414

बस्ती । विकास खण्ड बस्ती सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जामडीह पांडेय निर्वतमान ग्रामसभा के प्रधान पद के भावी प्रत्याशी श्रीमती शान्ती प्रधान प्रतिनिधि बब्लू पाण्डेय ने ग्रामसभा में किया विधिवत जनसंपर्क प्रधान पद के प्रत्याशी श्रीमती शान्ती ने
जनसंपर्क के दौरान ग्रामसभा गांव के ग्रामीणों
ने बताया की श्रीमती शान्ती के सहयोग से आवास और पेंशन का
लाभ मिला है बस्ती जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए
आगामी 29 अप्रैल को जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र
पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव होना हैं।

चुनाव चिन्ह किताब

जिसे
लेकर प्रत्याशी जी जान लगाकर जनता के द्वार पर जाकर जनसंपर्क के माध्यम से वोट मांग रहे हैं तो वहीं शुक्रवार को जामडीह पांडेय क्षेत्र के प्रधान पद के भावी प्रत्याशी श्रीमती शान्ती ने गांव में जनसंपर्क
कर जनता से वोट मांगा


इस दौरान जामडीह पांडेय ग्रामसभा के
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान जी के सहयोग से पेंशन का लाभ मिला
बस्ती विकास खण्ड सदर ब्लॉक क्षेत्र के जामडीह पांडेय में लगातार
विकास का गंगा बहा है और विधवा पेंशन का लाभ मिला है गांवो
का किया हैं इस दौरान प्रधान पद के भावी प्रत्याशी श्रीमती शान्ती ने
ग्रामसभा के ग्रामीणों को अश्वास्त करते हुए कहा कि आप मुझे
विकास के नाम वोट करे गांव के सभी पात्र लाभार्थियों को पेंशन के
साथ गांव का सर्वागीण विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
इस दौरान अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।

बब्लू पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here