वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एयरपोर्ट निदेशक के नाम से आए पत्र में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन समेत देश के महत्वपूर्ण ठिकानों को होली पर ड्रोन से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिसको लेकर हवाई अड्डे हाई अलर्ट पर घोषित कर दिया गया है।
वाराणसी : वाराणसी एयरपोर्ट निदेशक को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, यह चिट्ठी डाक के माध्यम से गुरुवार को आई थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर को डॉक से आई चिट्ठी में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन समेत देश के कई अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर ड्रोन से हमले की धमकी दी गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद वाराणसी पुलिस ने Unknown Person के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस डाक विभाग के माध्यम से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरी चिट्ठी किसने भेजी व कहां से भेजी गई है।इस संबंध में डाक विभाग से भी मदद ली जा रही है।यह ड्रोन हमले की धमकी किसने दी? और यह क्या मामला है जाने के लिए इसलिए को पूरा पढ़िए।

एयरपोर्ट डायरेक्टर को डॉक से आई चिट्ठी के माध्यम से दी गई धमकी :-

एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, यह चिट्ठी डाक के माध्यम से गुरुवार को आई थी। एयरपोर्ट डायरेक्टर को डॉक से आई चिट्ठी में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन समेत देश के कई अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर ड्रोन से हमले की धमकी दी गई है। निदेशक के नाम मिली इस चिट्ठी में इसे भेजने वाले का कोई नाम पता नहीं लिखा है। संदेह होने पर चिट्ठी पढ़ी गई तो पता चला कि भेजने वाले ने बाबतपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी हुई है। इसी के साथ उसने यह भी लिखा है कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री भवन सहित देश के अन्य हवाई अड्डों के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण ठिकानों पर ड्रोन हमले की जायेगी।
होली पर ड्रोन से हमले करने की थी गई धमकी :-
पत्र में लिखा गया है कि केमिकल तैयार किया जा रहा है, जो होली के दिन ड्रोन से एयरपोर्ट पर बरसाया जाएगा। एसीपी पिंडरा अमित कुमार पांडेय ने बताया कि एयरपोर्ट के सुरक्षा संबंधित सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। यह ड्रोन हमले की धमकी चिट्ठी के द्वारा गुरुवार को किसने दी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर रही है जल्दी उस अज्ञात शख्स के बारे में पता चल जाएगा।
फूलपुर थाने में दर्ज हुआ केस :-

मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लेते हुए शक्ति त्रिपाठी ने बुधवार को फूलपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पत्र मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की आपात मीटिंग हुई। मामला संज्ञान में आने के बाद वाराणसी पुलिस ने Unknown Person के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस डाक विभाग के माध्यम से यह पता करने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरी चिट्ठी किसने भेजी व कहां से भेजी गई है।इस संबंध में डाक विभाग से भी मदद ली जा रही है।
पुलिस द्वारा जारी किया गया हाई अलर्ट :-

इस चिट्ठी के सामने आने के बाद पुलिस ने वाराणसी एयरपोर्ट के साथ ही वाराणसी के अन्य राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की सुरक्षा को काफी बढ़ा दी है। और सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है।
वहीं वाराणसी पुलिस के इनपुट पर दिल्ली में भी राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है।
https://newsxpresslive.com/what-is-g-20-organization-know-in-detail/
हवाईअड्डे पर बढ़ा दी गई है कड़ी सुरक्षा :-

वाराणसी एयरपोर्ट प्रबंधन सीआइएसएफ ने ऑपरेशनल क्षेत्र के वॉच टॉवर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को हवाईअड्डे पर रेड अलर्ट घोषित करने के साथ सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया है।आपरेशनल क्षेत्र के वाच टावर पर बहुत ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। उस पत्र में यह भी कहा गया है कि ड्रोन के माध्यम से केमिकल बरसाकर एयरपोर्ट को जमींदोज कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही वाराणसी पुलिस ने हवाई क्षेत्र में कहीं भी ड्रोन दिखाई देने पर उच्चाधिकारियों को सूचित करने के आदेश भी दिए गए हैं। एलबीएस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल को भेजे गए पत्र में होली के दिन ड्रोन के हमले से एयरपोर्ट को उड़ानें की धमकी भी दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि हमने इसे पुलिस को सौंप दिया है। FIR दर्ज कराने के साथ ही हमने सुरक्षा मुद्दे पर बैठक की है। इसके बाद एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।
इन खबरों को भी पढ़ें।
भारत का अपना BharOS ऑपरेटिंग सिस्टम 2023, क्या Android और iOS को Replace कर पायेगी?
Election Results 2023 : त्रिपुरा-नगालैंड में भाजपा को फिर बहुमत
पहली बार एक महिला बनी MLA , Election Results 2023