शिक्षक संघ के विरोध के दौरान यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन शनिवार को शुरू हुआ। समय पर परीक्षक कापियों को जांच करने पहुंच गए। लेकिन इसी बीच माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मूल्यांकन के बहिष्कार का आह्वान कर दिया।
Basti News : शिक्षक संघ के विरोध के दौरान यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन शनिवार को शुरू हुआ। समय पर परीक्षक कापियों को जांच करने पहुंच गए। लेकिन इसी बीच माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मूल्यांकन के बहिष्कार का आह्वान कर दिया।

इनमें से कुछ शिक्षक मूल्यांकन केंद्र में नारेबाजी भी करना शुरू कर दिया। सक्सेरिया इंटर कॉलेज के परीक्षकों ने संघ का साथ देते हुए मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया। पहले दिन 2484 में से 1299 परीक्षक पहुंचे थे।
परीक्षकों ने मूल्यांकन का किया बहिष्कार :-

जिले के मूल्यांकन केंद्र पर पहले दिन राजकीय इंटर कॉलेज 450 परीक्षक में से 300 परीक्षक मौजूद रहे। पहले दिन 1,000 कापियों का मूल्यांकन किया गया।शिवहर्ष किसान इंटर कॉलेज में 751 परीक्षकों की जगह 500 शिक्षकों ने 1,000 कापियों का मूल्यांकन किया गया। जेडी योगेंद्र नाथ सिंह और डीआईओएस डीएस यादव ने चारों मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 424 परीक्षकों के बजाय 199 शिक्षक ही उपस्थित रहे। सक्सेरिया इंटर कॉलेज में 672 परीक्षक के बजाय 300 उपस्थित रहे। यहां परीक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार कर नारेबाजी भी करना शुरू कर दिया।
Read also –
https://youtube.com/shorts/LLK-Ls8pwy8?feature=share
https://newsxpresslive.com/chatgpt-failed-miserably-in-upsc-exam/
माध्यमिक शिक्षक संघ की क्या है मांगें :-
माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से पुरानी पेंशन को बहाली, तदर्थ शिक्षकों नियमित करने, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने तथा सरकारी कर्मियों के भांति शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा मूल्यांकन का पारिश्रमिक सीबीएससी के बराबर करने की मांग रखी है।
Watch Video –
इन खबरों को भी पढ़ें।
बस्ती में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए करना होगा इंतजार, अभी 6.34 करोड रुपए की है आवश्यकता