संतकबीर नगर में शनिवार को ट्रेन से कटकर युवक की मौत0 :- जाने पूरी खबर

संतकबीर नगर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत गोरखपुर-लखनऊ रेल रूट पर खलीलाबाद के पास हादसा, युवक की नहीं होसकी पहचान

sant Kabir Nagar में गोरखपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर शनिवार को खलीलाबाद में train से कटकर एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।शनिवार को khalilabad रेलवे स्टेशन के बंद रेलवे क्रासिंग पूर्वी छोर पर फ्लाई ओवर के पास होली स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से युवक मौत हो गई।

गोरखपुर-लखनऊ रेल रूट पर खलीलाबाद के पास हादसा, युवक

स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से युवक मौत हो गई। घटना के बाद शहीद एक्सप्रेस डाउन करीब चार मिनट लेट हुई। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। Khalilabad रेलवे स्टेशन से होली स्पेशल express गोरखपुर के लिए रवाना हुई। 10 मिनट बाद चालक ने स्टेशन अधीक्षक AK गौड को एक व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल RPF चौकी प्रभारी सुनील कुमार कसाना को सूचना दी। इसके बाद चौकी प्रभारी ने सिपाही दुर्ग विजय यादव के साथ मौके पर पहुंचे। युवक के शव को रेलवे लाइन से हटवाया। RPF चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास है। तलाशी में कोई पहचान पत्र व यात्रा टिकट नहीं मिला है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े ……

संतकबीर नगर में युवक की बेल्ट से पिटाई

घर से काम करने निकला था ने किया गिरफ्तार up के संतकबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के KHALILABAD शहर में एक युवक की पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया प्रभारी तेजी से वायरल हो रही है। जिसके बाद हरकत में आए पुलिस में CCTV फुटेज के माध्यम से पिटाई करने वाले दबंगों को आपको बता दें कि शहर के मधुकुंज तिराहे पर सरेआम बेल्ट से दौड़ा-दौड़ा कर युवक की पिटाई सीसीटीवी में कैद हुआ। मारपीट का वीडियो पीड़ित ने कोतवाली जाकर दी तहरीर । वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चारों युवकों को किया गिरफ्तार वैधानिक कार्रवाई में जुटी पुलिस

कोतवाली के ही पास हुई घटना

खलीलाबाद ब्लाक के पड़ोखर निवासी रामानंद पुत्र इंद्रजीत युवक मजदूरी के काम के लिए निकला था। वह KHALILABAD मुख्यालय आजाद चौक से जा रहा था। इसी की इसी दौरान स्थानीय युवक से कुछ कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी को लेकर कुछ युवकों ने गोलबंद होकर बेल्ट से दौड़ाकर सरेआम चौराहे पर युवक की पिटाई कोतवाली से महज 200 कदम की दूरी पर हुई। इस वारदात चौराहे पर दुकानों में लगी CCTV में वारदात कैद हो गई।

शिकायत मिलने के बाद होगी तत्काल कार्रवाई थाना प्रभारी

निर्ममता से युवक की पिटाई को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित की तहरीर ने कार्रवाई की। चारों युवकों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजने जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद तत्काल पुलिस हरकत में आई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैधानिक कार्रवाई चल रही है।

इसे भी पढ़े :

Question- एकेडमी अवॉर्ड की शुरुआतकैसे हुई ?

ऑस्कर अवॉर्ड का पहले नाम एकेडमी अवॉर्ड था। इसकी नींव 1927 में रखी गई थी। अमेरिका के MGM स्टूडियो के प्रमुख लुईस बी मेयर ने अपने तीन दोस्तों एक्टर कॉनरेड नागेल, डायरेक्टर फ्रैड निबलो और फिल्ममेकर फीड बिटसोन के साथ मिलकर एक ऐसा group का प्लान बनाया, जिससे पूरी इंडस्ट्री को फायदा मिले। एक ऐसा अवॉर्ड शुरू किया जाए जिससे फिल्म मेकर्स को motivation मिले। इस आइडिया को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को जोड़ना जरूरी था ।

इसके लिए हॉलीवुड के 36 सबसे नामी लोगों को लॉस एंजलिस के एंबेसेडर होटल में बुलाया गया। उनके international एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑफ आर्ट एंड साइंस ” बनाने का प्रस्ताव रखा गया। सारे लोग राजी हो गए। मार्च 1927 तक इसके अधिकारी चुने गए। जिनके अध्यक्ष हॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर डगलस फेयरबैंक्स बने।

11 मई 1927 में 300 जानी मानी हस्तियों की दावत रखी गई जिनमें से 230 लोगों ने 100 डॉलर में एकेडमी की ऑफिशियल membership ली। शुरुआत में अवॉर्ड को 5 कैटेगरी प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर, टेक्नीशियन और राइटर में बांटा गया। इस अवॉर्ड का नाम रखा गया था

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular