सदन में योगी बोले- सपा ने दिया वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया:

सदन में योगी बोले- सपा ने दिया वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया: कहा- हम विकास की बात करते हैं, आप जाति की; क्या उमेश पाल की कोई जाति नहीं थी यूपी विधानसभा सत्र के 9वें दिन बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हम विकास की बात करते हैं और आप जाति की। क्या उमेश पाल की कोई जाति नहीं थी?”

योगी का विपक्ष पर हमला, बोले, हमने ओडीओपी दिया, आपने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया

उन्होंने कहा, ”राजू पाल की जब हत्या हुई, तब मारने वाले माफिया के संरक्षक कौन थे? कल सोशल मीडिया पर प्रयागराज की घटना की साजिशकर्ता की एक तस्वीर वायरल हुई। हाथ मिला रहे थे। पूरी कहानी बयां हो रही थी। आप उससे बच नहीं सकते। हर जिले में एक माफिया था। हमने माफियाओं की कमर तोड़ी।”

योगी ने कहा, “कल नेता विरोधी दल ने जो कहा उन्हें उत्तर प्रदेश को पिछले पायदान पर धकेलने में अच्छा लग रहा था। हर समस्या के दो समाधान होते हैं- भाग लो या भाग लो.. । नेता प्रतिपक्ष की सीट खाली है – ये है भाग लो..।”

सीएम योगी ने सदन में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर निशानासाधा।

LIVE UPDATE

• आप वन डिस्ट्रिकट वन प्रोडक्ट तो नहीं दे पाए, हां वन डिस्ट्रकट वन माफिया जरूर कर लिया था।

• हम चाहते थे कि सब्स्टेनियल गोल पर चर्चा हो, लेकिन पिछली बार सपा ही गायब हो गई। केवल शिवपाल जी ही सदन में रहे।

• पिछली सरकारों में कर चोरी होती थी। इसके बहुत सारे नमूने आपको मिलेंगे। कैग की रिपोर्ट जैसी कई रिपोर्ट हैं।

• ऐसे थोड़ी खरीद दे रहा है इंग्लैंड में होटल और ऑस्ट्रेलिया में टापू। ये सब प्रदेश को लूट कर खरीदा गया।

• कहते थे जो नोएडा जाएगा वह सत्ता में वापस नहीं आएगा। मैंने कहा था मैं गया भी हूं और डंके की चोट हूं पर वापस आऊंगा।

•कल सदन में नेता प्रतिपक्ष राष्ट्र कवि दिनकर की कविता तो पढ़ नहीं पा रहे थे। खन्ना जी की कविता पर बोल रहे थे।

सदन में सीएम ने कहा कि पिछले 6 साल में प्रदेश के बजट का आकार दोगुना से ज्यादा बढ़ा।

बजट का सबसे ज्यादा लाभ UP को मिलेगा, योजनाओं में आएगी तेजी,’ बोले योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी बोले- आखिर मान गए न कि निवेश आया है सीएम ने कहा, “कल नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि आप दावोस गए होते तो पचास लाख करोड़ का निवेश आ जाता, आखिर मान गए न कि निवेश आया है। हम 25 करोड़ जनता के लिए इस सदन में बैठे हैं। आज से 6 साल पहले उत्तर प्रदेश में जनता जनार्दन ने सबका साथ, सबका विश्वास के मूलमंत्र को अंगीकार करके सत्ता परिवर्तन किया। 2017 से 2022 तक सरकार ने कार्य किया।”

सदन में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2022 में फिर अवसर मिला। वित्त मंत्री ने सर्व समावेशी समग्र विकास की अवधारण आत्मनिर्भर बजट पेश किया। पिछले 6 साल में प्रदेश के बजट का आकार दोगुना से ज्यादा बढ़ा। 2023 का बजट 6.90 लाख करोड़ का है। ये उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास, जीडीपी प्रगति को प्रदर्शित करता है। ये जन विश्वास की एक यात्रा है। सरकार समस्याओं से मुंह मोड़ने वाली नहीं, चुनौती स्वीकार करने वाली होनी चाहिए। जो भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ काम करे।”

अब आपको सदन में मंत्री नंदी का बयान पढ़वाते हैं….

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की है।

मंत्री नंदी बोले- मुझ पर हमला हुआ, सभी अपराधीसपा केयूपी विधानसभा सत्र के 9वें दिन प्रयागराज कांड को लेकर बयानबाजी और सख्त कार्रवाई की मांग उठी। सदन की कार्रवाई में शामिल होने से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने प्रयागराज की घटना पर बयान देते हुए कहा कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा, “हमारे ऊपर RDX से हमला हुआ था। मैं कोमा में था । सभी 16 अपराधी सपा के थे।”

कन्नौज से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने ट्वीट कर लिखा, “अब यदि अतीक की गाड़ी भी पलट जाए, तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।”

सदन की कार्रवाई में शामिल होने से पहले नेताओं के मीडिया को दिए बयान पढ़िए….

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी: प्रयागराज की घटना बहुत दुखद है। बीजेपी पीड़ित परिवार के साथ है। जो दोषी हैं उन पर कठोर कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई होगी जो नजीर बने । सामाजिक आधार पर हम किसी का उत्पीड़न नहीं करते है। सपा की सरकारों में भेदभाव होता रहा है। इसीलिए समाजवादी पार्टी के नेता ऐसा बोलते हैं। संगठन बदलाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बहुत जल्द ही आपको सूचना मिलेगी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य: राजनीति का अपराधीकरण करने वाली पार्टी का नाम सपा है। अखिलेश यादव माफियाओं, गुंडों, अपराधियों के सरदार हैं। अभी आगे और भी फोटो आएंगे। यह कह कर बच नहीं सकते। सोशल मीडिया का जमाना है। अपराधियों के साथ फोटो खिंचाने से बचना चाहिए।

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी : सीएम योगी ने गुंडों पर सख्त कार्रवाई की। अपराधियों के समूल नाश पर कार्रवाई हो रही। सपा सरकार में गुंडे माफिया अपराधी कैसे अपराध करते थे, यह सबने देखा। मेरे ऊपर हमला हुआ। जांच में पता चला 16 के 16 अपराधी सपा के थे। वही अपराधी अखिलेश और शिवपाल को गदा, तलवार और मुकुट भेंट कर रहे थे।

कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल : बुलडोजर की नहीं, बात कानून व्यवस्था की है। इतनी सख्ती के बाद भी अपराध करने की हिम्मत उठाई। वह जमाना खत्म हो गया। योगी आदित्यनाथ की सरकार है। ईमानदार के साथ काम कर रही है। जो अपराध करेगा उस पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी।

सदन में शामिल होने पहुंचे विपक्ष के नेताओं का बयान सपा महासचिव शिवपाल यादव: महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी। बिजली और रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए। जब चुनाव आएंगे तो फिर दाम घटा देंगे। वही फोटो वायरल होने के मामले पर शिवपाल ने कहा कि डिजिटल का जमाना है। कोई अपराध करके हमारे पीछे कोई खड़ा हो जाए तो क्या करेंगे। डिजिटल जमाने में क्या किया जा सकता है।

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह: यह सरकार का फैसला है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, यह बसपा की मांग है।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular