सूरज का बड़ा हिस्सा टूटा0 : नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप में कैद हुई घटना

सूरज का बड़ा हिस्सा टूटा : NAASA के जेम्स वेब टेलिस्कोप में कैद हुआ ,कम्युनिकेशन पर असर पड़ने की आशंका सूर्य का one बड़ा हिस्सा अपनी सतह से टूट गया है और अब एक बवंडर की तरह उसके charo ओर चक्कर लगा रहा है। इससे साइंटिस्ट हैरान हैं। वह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कैसे हुआ। इस घटना को नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप ने रिकॉर्ड किया है। इस video को पिछले हफ्ते स्पेस वेदर फोरकास्टर डॉ. तमिता स्कोव ने ट्विटर पर शेयर किया था।

इस घटाना का कम्युनिकेशन पर पड़ सकता है असर

इस घटना को नासा के जेम्स वेब टेलिस्कोप ने रिकॉर्ड किया है

सूरज से solar फ्लेयर्स (हाई एनर्जी रेडिएशन) निकलती रहती हैं। इससे धरती पर कम्युनिकेशन पर असर पड़ता है, इसलिए वैज्ञानिकों को चिंता सता रही है कि इस baar तो सूर्य का एक हिस्सा टूट कर अलग हुआ है। साइंटिस्ट ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इस लेटेस्ट डेवलपमेंट का धरती पर kya असर होगा।

टूटा हुआ टुकड़ा एक बवंडर की तरह सूरज के चक्कर काट रहा है।ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

डॉ. स्कोव ने ट्वीट में लिखा- भंवर के बारे में बात करें !नॉर्थ पोल के पास एक हिस्सा मुख्य फिलामेंट से टूटकरअलग हो गया और अब सूर्य के चारों ओर एक बड़े भंवरके रूप में चक्कर लगा रहा है। यहां 55 डिग्री से ऊपर सूरज के ऐट्मॉस्फेरिक डाइनमिक्स को समझने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जा सकता है!

https://untoldtruth.in/wp-admin/post.php?post=93557&action=edit

सोलर फिजिसिस्ट बोले- ऐसा भंवर मैंने पहले कभी नहीं देखा

यूएस national सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक रिसर्च के सोलर फिजिसिस्ट स्कॉट मैकिन्टोश ने स्पेस डॉट कॉम को बताया कि उन्होंने सोलर फ्लेयर के टूटने पर कभी ऐसा भंवर नहीं देखा। मैकिन्टोश दशकों से सूर्य पर reserch रहे हैं।

NAASA के साइंटिस्ट जानकारी इकट्ठा करने में जुटे

NAASA के अनुसार पहले ऐसी कई तरह की घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस नई घटना ने चिंता बढ़ा दी है। SPACE साइंटिस्ट अब इस अनोखी घटना के बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठा करने में जुट गए हैं। इसके चलते SUN पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। स्पेस वेदर डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को एक मध्यम आकार के सोलर फ्लेयर के कारण पेसिफिक ओशन में एक शॉर्टवेव REDIO ब्लैकआउट हुआ था।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं….

UP में 20 IPS अफसरों का ट्रांसफर: 5जिलों के police कप्तान बदले गए, AKHILESH चौरसिया बने वाराणसी के DIG

Up में रविवार को 20 IPS अफसरों के तबादले किए गए। 5 जिलों के कप्तान बदले गए हैं। 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में तैनात प्रभाकर चौधरी SSP बरेली बने हैं। जबकि Akhilesh कुमार चौरसिया को DIG वाराणसी बनाया गया है। बागपत के SP नीरज जादौन को बिजनौर, आशीष श्रीवास्तव को बस्ती jile से हटाकर उनके स्थान पर गोपाल कृष्ण चौधरी को SP बनाया गया है।

इससे pahale शनिवार देर रात 8 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे। लंबे समय से आईजी रेंज मेरठ में तैनात प्रवीण कुमार को आईजी रेंज अयोध्या में तैनात किया गया है। Lucknow police कमिश्नरेट में ज्वाइंट सीपी पीयूष मोर्डिया को ADG जोन लखनऊ में तैनात किया गया है। आईजी रेंज अलीगढ़ से दीपक IG रेंज आगरा में तैनात किया गया है। कुमार को

IG रेंज देवीपाटन मंडल में तैनात उपेंद्र कुमार अग्रवाल को जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था लखनऊ में तैनाती दी गई है। आईजी रेंज आगरा नचिकेता झा को आईजी मेरठ रेंज बनाया गया है। DIG SSIT, मुख्यालय लखनऊ के पद पर तैनात अमित वर्मा को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनातीतैना

जानिए कौन हैं IPS पीयूष मोर्डिया

लखनऊ police कमिश्नरेट में करीब 2 साल से ज्यादा समय तक ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था के पद पर तैनात रहे पीयूष मोर्डिया को एडीजी जोन Lucknow में तैनाती दी गई है। इससे पहले, AUGUST 2020 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आईपीएस पीयूष मोर्डिया ने अलीगढ़ रेंज के नए IG के रूप में कार्यभार संभाला था।

IG पीयूष मोर्डिया ने जनता के काम, उनकी संतुष्टि व ईमानदार पुलिसिंग को प्राथमिकता बताया है। उन्होंने कहा ki थानाध्यक्षों को समझाया जाएगा कि फरियादियों की बात सुनें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।मूल रूप से अजमेर (RAJSTHAN) के रहने वाले पीयूष मोर्डिया शुरुआत में राजस्थान के pakisthan बॉर्डर पर तैनात थे। Up में नोएडा, अंबेडकर नगर समेत कई जिलों में काम किया। साल 2012 में अलीगढ़ में डेढ़ साल एसएसपी रहे ।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular