सेक्स सीन में क्या दिखेगा… तय करती हैं1 जेसिका: हॉलीवुड इंटिमेसी डायरेक्टर…सबकी सहमति से सेक्स सीन कोरियाग्राफी, सब इनके जिम्मे

सबकी सहमति से सेक्स सीन कोरियाग्राफी, सब इनके जिम्मे हॉलीवुड फिल्में हो या कोई इंग्लिश वेब सीरीज …. एक्सप्लिसिट यानी कामुक सीन कोई नई चीज नहीं होती।खास तौर पर OTT की लोकप्रियता के साथ जितनी तेजी से वेब सीरीज की तादाद बढ़ी है, उतनी ही तेजी से इन शोज में ऐसे सीन्स की संख्या भी बढ़ी है।

जेसिका और उनके पति एक वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को ये समझाते हुए कि इंटिमेसी के लिए सहमति कितनी जरूरी है।

लेकिन आप जैसा समझते हैं… इन सीन्स की शूटिंग उतनी आसान नहीं होती।

जब स्क्रीन पर कपड़े उतारने हों तो क्या दिखेगा, कितना दिखेगा और कैसा दिखेगा… ये तय करना जरूरी हो जाता है। यही काम है हॉलीवुड की इंटिमेसी डायरेक्टर जेसिका स्टाइनरॉक का।

जेसिका बताती हैं कि वो फिल्मों और OTT के साथ ही अमेरिकी थियेटर्स के साथ भी काम करती हैं। कई बार स्टोरी और सीन के मुताबिक न्यूडिटी या हाइपर एक्सपोजर की जरूरत होती है।

जैसे डांस सीक्वेंस में कोरियोग्राफर की जरूरत होती है। और एक्शन सीन के लिए स्टंट डायरेक्टर आता है… वैसे ही इस तरह के सीन्स में उनका काम शुरू होता है।

मी-टू मूवमेंट की वजह से हॉलीवुड को पड़ी इंटिमेसी डायरेक्टर की जरूरत

पिछले 5 सालों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इंटिमेसी डायरेक्टर्स की डिमांड काफी बढ़ी है। वजह है… मी टू मूवमेंट में हुए शर्मनाक खुलासे ।

इस मूवमेंट में हॉलीवुड में कलाकारों को अब्यूज किए जाने और न्यूडिटी के लिए दबाव बनाने के इतने मामले सामने आए कि अब हर प्रोडक्शन हाउस इंडिमेट या एक्सप्लिसिट सीन के लिए इंटिमेसी डायरेक्टर चाहता है।

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘नेवर हैव आई एवर’ का एक सीन। इस प्रोजेक्ट पर जेसिका स्टाइनरॉक ने काम किया। भारतीय मूल की मैत्रेयी रामाकृष्णन ने इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाया है

जेसिका बताती हैं कि कई प्रोडक्शन हाउस इस प्रोफेशन को लेकर खासे उत्साहित हैं। वो ये बताना चाहते हैं कि वो इस तरह की समस्याओं के प्रति संवेदनशील हैं और बाकी इंडस्ट्री से एक कदम आगे हैं।

जेसिका ने अब तक ‘यलोजैकेट्स’, नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘नेवर हैव आई एवर’ और हूलू की मिनी-सीरीज ‘लिटिल फायर्स एव्रिवेयर समेत कई प्रोडक्शन्स के लिए काम किया है।

वो बताती हैं कि इंटिमेसी डायरेक्शन को बतौर प्रोफेशन एलिसिया रोडिस ने पहचान दिलाई। 2018 के HBO के शो ‘द ड्यूस’ में उनका काम काफी चर्चित रहा है।

उस समय जेसिका यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय से थियेटरमें मास्टर्स डिग्री के लिए पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंनेइम्प्रोवाइजेशनल कॉमेडी के फील्ड में शुरुआत की थी,

मगर फोकस इस फील्ड में कन्सेंट के मुद्दे पर था।अपने अनुभव से जेसिका को लगा.

इंटिमेसी पर बात होनी चाहिएइम्प्रोवाइजेशनल कॉमेडी ऐसा थियेटर परफॉर्मेंस होता है जिसमें कुछ भी प्लान्ड नहीं होता। कलाकार मंच पर एक दूसरे के रिएक्शन्स से नया डायलॉग या सीक्वेंस तैयार करते हैं।

जेसिका बताती हैं कि इन परफॉर्मेंस के दौरान कई बार अचानक कोई साथी कलाकार उन्हें पकड़ लेता या चूम लेता। कई बार उनके बारे में ऐसे मजाक किए जाते जो उन्हें पसंद नहीं आते। वो तब भी ये सोचती थीं कि आखिर इस तरह की परिस्थिति को बेहतर कैसे किया जा सकता है।

2019 के बाद से HBO के हर शो के सेट पर होता है इंटिमेसी डायरेक्टर

सिर्फ 5 सालों में इंटिमेसी डायरेक्टर्स हॉलीवुड का अहम हिस्सा बन गए हैं। 2019 के बाद से HBO के हर शो में इंटिमेसी डायरेक्टर जरूर रहा है। कैरिन कहती हैं कि अब कोई प्रोजेक्ट साइन करने से पहले वो जानना चाहती हैं कि अगर इंटिमेट सीन्स हैं तो इंटिमेसी डायरेक्टर है या नहीं।लेकिन इस प्रोफेशन की बढ़ती डिमांड का मतलब ये भी है कि ये तय किया जाए कि इंटिमेसी डायरेक्टर की क्वालिफिकेशन क्या होगी। 2020 में जेसिका, एलिसिया रोडिस और एक अन्य इंटिमेसी डायरेक्टर मेरी पर्सी ने मिलकर इंटिमेसी डायरेक्टर्स एंड कोऑर्डिनेटर्स संस्था बनाई।

डायरेक्टर कहता है- सीन में पैशन कम है… इसे कैसेबढ़ाएं

‘यलोजैकेट’ सीरीज के पायलट एपिसोड्स में जेसिकाके साथ काम कर चुकीं डायरेक्टर और एक्जीक्यूटिवप्रोड्यूसर कैरिन कुसामा कहती हैं कि जेसिका बहुतधैर्यवान हैं। वो ध्यान से सुनती हैं और कलाकार को हीये बताने देती हैं कि वो किस चीज में कम्फर्टेबल है।

‘यलोजैकेट’ में कई एक्सप्लिसिट सीन्स हैं और कैरिन कहती हैं कि इनके लिए जेसिका की सेट पर मौजूदगी बहुत जरूरी थी। कैरिन के मुताबिक एक डायरेक्टर के तौर पर वो समझती हैं कि ऐसे सीन में कलाकार कितना असहज होता है।

वो इस असहजता को दूर करने की कोशिश भी करती हैं, लेकिन कलाकार हमेशा डायरेक्टर से खुलकर ईमानदारी से बात नहीं करता है। रोल मिलने या न मिलने पर उसका काफी कुछ दांव पर लगा होता है।

कई बार कलाकार इसी वजह से न चाहते हुए भी किसी सीन के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन बाद में इस बात पर पछताते हैं। इंटिमेसी डायरेक्टर एक न्यूट्रल पार्टी है। उसके सामने कलाकार ईमानदारी से बता सकते हैं कि वो क्या नहीं करना चाहते।

जेसिका कहती हैं कि एक समाज के तौर पर हम सेक्स के बारे में बात करने में हिचकते हैं। मेरा काम सेट पर इसी हिचक को दूर करना होता है। एक बार ऐसा हो जाए तो कलाकार हर छोटे-बड़े मुद्दे पर बात करने को तैयार हो जाते हैं।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular