सूत्र ने बताया- उनको सिद्धार्थ के क़रीबो से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ टॉप एक्टर थे लेकिन उनको अपनी हेल्थ का बिलकुल भी ख्याल नहीं था. वे हाई प्रोटीन डायट लेते थे सिद्धार्थ नेअपनी बॉडी पर ही काम किया, एक्सेस वर्कआउट से अपनी आंतरिक एनर्जी ख़राब करली
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और बॉलीवुड दोनों में हंगामा मच गया है सिद्धार्थ सिर्फ 40 साल के थेइतनी सी उम्र में हार्ट अटैक से मौत . बिल्कुल फिट दिखने वाले सिद्धार्थ अंदर से बिलकुल भी फिट नहीं थे एक्टर के खान-पान, हेल्थ रूटीन और वर्कआउट को लेकर सभी एक्टर काफी ढयन रखते है
सूत्र ने बताया- सिद्धार्थ टॉप एक्टर थे लेकिन हेल्थ के नजरिए से बिलकुल भी ध्यान नहीं देते थे हाई प्रोटीन डायट लेते थे सिद्धार्थ नेअपनी बॉडी पर ही काम किया, एक्सेस वर्कआउट से अपनी आंतरिक एनर्जी ख़राब करली वे इसी कारण गुस्सैल और चिढ़-चिढ़े भी हो गए थे.
सोने से पहले ली दवाइयां
सिद्धार्थ शुक्ला ने रात सोने से पहले कुछ दवाइयां ली थीं,कही ऐसा तू नहीं उन दवाइयों में कोई ऐसी दवा हो जो उनके लिए हानिकारक साबित हुई जिसने उनकी जान ले ली डॉक्टर्स केकहना है , सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा होग