हार्दिक – नताशा की शादी में दिनेश कार्तिक ने किया कन्यादान

हार्दिक – नताशा की शादी में दिनेश कार्तिक ने किया कन्यादान: 7 वचन समझाने के लिए ट्रांसलेटर, पंड्या भी नहीं समझ सके हिंदी के कठिन शब्द उदयपुर में क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा ने 15 फरवरी को हिंदू रीति रिवाज से शादी की। उदयपुर: में चांदपोल इलाके के रहने वाले पंडित बनवारी चरण शास्त्री ने दोनों के फेरे करवाए। भास्कर ने चरण शास्त्री से खास बातचीत की। इसमें उन्होंने हार्दिक और नताशा की शादी के दौरान निभाई गई रस्मों के बीच में हुए किस्सों के बारे में बताया।

15 फरवरी को शाम करीब 7:45 बजे मंत्रोचारण और विधि-विधान के साथ सात फेरे हुए। यह शादी इसलिए भी खास रही कि 14 फरवरी को हार्दिक पंड्या और नताशा ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से 15 फरवरी को हिंदू परंपरा से सात फेरे लिए।

शास्त्री ने बताया- पंड्या की पत्नी नताशा और उनके माता- – पिता हिंदी भाषा ठीक से नहीं समझ पाते। पंडित के बताए गए 7 वचनों को समझाने के लिए ट्रांसलेटर रखा गया, जो सभी वचन अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके बता रहा था। कुछ शुद्ध हिंदी के शब्दों में पंड्या भी नहीं समझ पाए। वे पंडित से कई बार उसका अर्थ पूछने लगते थे।

दिनेश कार्तिक ने किया कन्यादान, क्रुणाल की वाइफ ने बांधा गांठ जोड़ा

बनवारीचरण शास्त्री ने बताया- हार्दिक पंड्या की शादी में सात फेरों के दौरान उनके साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कन्यादान किया। उन्होंने बताया- फेरे के बाद कन्यादान की रस्म निभाने की बारी आई। कन्यादान करने वाले को मंडप में उपस्थित होने के लिए कहा गया तो कुछ सेकेंड तक वहां कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में पास ही खड़े कार्तिक आगे से मंडप की तरफ बढ़े। फिर बोले- मैं कन्यादान कर देता हूं। इसके बाद कार्तिक ने हार्दिक की पत्नी नताशा के लिए कन्यादान की रस्म निभाई।

हार्दिक के छोटे भाई क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुड़ी ने गठजोड़ा बांधा। गाजे-बाजे से बारात निकाली गई। फिर हार्दिक ने तोरण रस्म पूरी की। इस रस्म के दौरान क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुड़ी ने हार्दिक का पूजन किया। विवाह के दौरान हवन में क्रुणाल पंड्या और नताशा के माता-पिता साथ में बैठे। फेरों के बाद हार्दिक पंड्या का साला रस्म के अनुसार हार्दिक की गोद में भी बैठा।

क्रुणाल को बोले पंडित, आपने बैट बल्ला ही पकड़ा है, तभी चम्मच नहीं पकड़ पा रहे

पंडित ने बताया- हिंदू विवाह में परंपरा है कि लड़की के माता-पिता हवन करते हैं, लेकिन नताशा के माता-पिता भारतीय हिंदू परंपरा को समझ नहीं पा रहे थे। इसलिए क्रुणाल पंड्या व उनकी पत्नी पंखुड़ी ने धर्म के भाई-भाभी बनकर वैवाहिक हवन किया। क्रुणाल पंड्या हवन में घी डालने वाली लकड़ी की चम्मच को वैदिक परंपरा अनुसार सही नहीं पकड़ पा रहे थे। ऐसे में पंडित हंसते हुए क्रुणाल को बोले- अभी तक आपने बैट-ब -बल्ला ही पकड़ा है, इसलिए चम्मच नहीं पकड़ पा रहे हो । फिर पंडित ने अपने सहयोगी से क्रुणाल को चम्मच सही तरीके से चम्मच पकड़ना बताया।

हार्दिक – नताशा को बोले पंडित- “लाइफ इज ए वन टाइम ऑफर यूज इट वेल”

पंडित बनवारी ने बताया- मैंने पूरे मंत्र और बातें हिंदी में की। अंग्रेजी ज्यादा नहीं आती, लेकिन हार्दिक- नताशा को एक संदेश अंग्रेजी बोलकर दिया। मैंने कहा, ‘लाइफ इज ए वन टाइम ऑफर यूज इट वेल’। यानी जीवन एक बार मिला हुआ ऑफर है। इसका बहुत बेहतर तरीके से उपयोग करें। इस संदेश पर सबसे ज्यादा ताली बजी।

पूरी बारात में सबसे ज्यादा पंड्या ब्रदर्स ही थिरके

बारात में दूल्हा बने हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ही सबसे ज्यादा झूम-झूमकर नाचे। बारात शुरू होने से लेकर तोरण की रस्म तक दोनों भाई फिल्मी सॉन्ग की धुन पर खूब थिरके। विवाह के बाद पंडित बनवारी का हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

पंडित की केजीएफ सुपरस्टार से मुलाकात, साक्षी धोनी संग खाना खाया

पंडित शास्त्री ने बताया- केजीएफ सुपरस्टार यश (रॉकी) ने उनसे कई देर तक बात की। केजीएफ सुपरस्टार यश ने पंडित शास्त्री को पहले जय श्री कृष्णा बोलकर हाथ कर प्रणाम किया। फिर पूछा- कैसे हो पंडित जी । मैं बोला- आपको बहुत पसंद करता हूं। आपका बड़ा फैन हूं। फिर यश बोले- ये आपका प्रेम है। भारतीय टीम पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने पंडित शास्त्री के साथ खाना खाया। पंडित ने बताया- पूर्व इंडियन क्रिकेटर आशीष नेहरा के साथ फोटो भी खिंचवाई।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में 100 FIR दर्ज की हैं।

SDM के नेतृत्व में अल्ट्रासाउंड केंद्रों की होगी जांच और 1 अप्रैल से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान होगा शुरू

बस्ती जिले के सभी 119 पंजीकृत अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच की जायेगी। तहसील के एसडीएम जांच संबंधित टीम का नेतृत्व करेंगे। सीएमओ को डीएम ने आदेश दिया है कि टीम में एक डॉक्टर और एक जिला स्तरीय अधिकारी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने सीडीओ, एसडीएम डीडीओ, सीआरओ, पीडी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को टीम में स्थान देने के लिए कहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular