शॉप पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी, पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार किया यूपी के भदोही में अजीबो-गरीब मामला सामने आयाहै। यहां एक दुकानदार ने होली के मौके पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने पर बीयर की दो केन मुफ्त देने की घोषणा कर दी। यहीं नहीं, उसने प्रचार के लिए जिलेभर में पर्चे भी बांटे थे। उसने एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद दुकान पर भीड़ उमड़ पड़ी। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टकानदार को गिरफ्तार कर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। मामाला भदोही कोतवाली क्षेत्र के चौरी रोड का है।

पुलिस ने दुकान पर जमा भीड़ को खदेड़ाशहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि दुकानदार की पहचान राजेश मौर्य के रूप में हुई है। वह कोतवाली क्षेत्र के रेवड़ा इलाके का रहने वाला है। वह आर के मोबाइल सेंटर नामक मोबाइल दुकान को करीब 4 साल से चलता है। हमें सोमवार शाम को सूचना मिली कि एक युवक मोबाइलएक मोबाइल खरीदने पर 2 के साथ फ्री में दो बीयर की केन दे रहा है।
इसके बाद तत्काल मौके पर सिपाही भेज गए। मौके पर पहुंचे सिपाहियों दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा है। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दुकान पर जमा भीड़ को भी खदेड़ दिया।
दुकानदार ने ऑफर की डेडलाइन 3 से 7 मार्च रखी थी
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुकानदार ने ऑफर की डेडलाइन भी तय की थी। उसने इसकी तारीख तीन मार्च से सात मार्च तक रखी थी। दुकानदार ने दुकान पर भी एक मोबाइल के साथ बीयर की दो केन रखा हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि होली के मौके पर इस ऑफर से शांति व्यवस्था में खलल पड़ सकती है। इसको देखते हुए दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी को बुलाने के लिये टंकी पर चढ़ा युवक:
PET देने देवरिया से लखनऊ गई थी पत्नी, पानी देने के बहाने चढ़ा, दो घंटे बाद उतरा देवरिया जिले के तरकुलवा कस्बा में थाना के पास बनी पानी की टंकी का नजारा रविवार को फिल्म ‘शोले’ के रामगढ़ की टंकी जैसा बन गया। जौनपुर का यह युवक PET की परीक्षा देने लखनऊ गई पत्नी को बुलाने की जिद को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा था। वह टंकी से कूदने की जिद पर अड़ा हुआ था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। टंकी पर चढ़ा युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामलाजौनपुर जिले के जलालपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत चवरी गांव का रहने वाले आनंद की पत्नी माधुरी देवरिया जिले के तरकुलवा थानाक्षेत्र के जलुवां गांव के जच्चा-बच्चा केंद्र पर बीते 3 वर्ष से संविदा पर एएनएम के पद पर कार्यरत है। वह अपने बच्चों के साथ यहीं रहकर नौकरी करती है।
बच्चों के साथ अलग रहती है पत्नी
बताया जाता है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। जिसके कारण पत्नी बच्चों सहित अलग रहती है। पति आनंद रविवार की दोपहर में थाना परिसर के समीप बने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर पत्नी की बुलाने की जिद करने लगा। यह देखकर लोगों की भारी भीड़ इक्कट्ठा हो गई।
पानी की बोतल देने गए युवकों ने उतारा
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पहुंच गई और नीचे उतारने का काफी प्रयास किया। लेकिन युवक युवक को पत्नी को बुलाने की जिद पर अड़ा रहा। काफी मशक्कत के बाद कस्बे के दो युवक उसे पानी का बोतल देने का बहाना करके ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। युवकों ने उसे पकड़कर टैंक से नीचे उतारा तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
युवक को हिरासत में लियाजब
पत्नी से संपर्क किया गया तो उसने लखनऊ में PET की परीक्षा देने जाने की बात बताई। थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। युवक को हिरासत में ले लिया गया है तथा पत्नी को कल थाने बुलाया गया है।