1 जुलाई को होगी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के साथ बैठक जम्मू कश्मीर को लेकर बैठक

103

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किन मामलो पर मुलाकात अभी नहीं बतया गया लद्दाख से आने वाले नेताओं की बैठक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से भी मिलेंगे है. 1 जुलाई को दिल्ली में बैठक होगी

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों से अब केंद्र सरकार ने लद्दाख के विभिन्न संगठनों की बैठक बुलाई डेमोक्रेटिक अलायन्स ने बतया कि 1 जुलाई को दिल्ली में बैठक होगी. लेह और कारगिल के सभी संगठनों को फ़ोन करके बैठक के लिए बुलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किन मामलो पर मुलाकात अभी नहीं बतया गया लद्दाख से आने वाले नेताओं की बैठक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से भी मिलेंगे है.

Jammu Kashmir All Party Meeting: It Is A Symbol Of Big Hope Understand  These Reasons - मुस्कुराते चेहरे, सकारात्मक माहौल...370 हटने के बाद PM की  पहली सर्वदलीय बैठक के बाद जम्मू कश्मीर

अली करबलाई ने कहा केंद्र से किसी भी मांग को रखने को तैयार है लेकिन कारगिल के संगठन एक मत है कि छठे शेड्यूल या कानून उनको सुविकर नहीं है. वह लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाना चाहते हैं.उनका कहना है की अगर 1975 में ढाई लाख जनसंख्या होने पर सिक्किम को राज्य का दर्जा मिल सकता है तो लद्दाख को तीन लाख की आबादी होने पर राज्य क्यों नहीं घोषित किया जा सकता .शाहनवाज़ वारने कहा की बैठक में सिर्फ धारा 370 और 35A पर बात हो.

बैठक में लेह के एपेक्स बॉडी को भी बुलाया गया. एपेक्स बॉडी ने नए कानून के लागू करने को कह जिसके अंतर्गत ज़मीन और नौकरी के आरक्षण की मांगकी गयी है. विधानसभा के साथ केंद्र शाषित प्रदेश से भी उन्हें एतराज़ नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here