प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किन मामलो पर मुलाकात अभी नहीं बतया गया लद्दाख से आने वाले नेताओं की बैठक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से भी मिलेंगे है. 1 जुलाई को दिल्ली में बैठक होगी
जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों से अब केंद्र सरकार ने लद्दाख के विभिन्न संगठनों की बैठक बुलाई डेमोक्रेटिक अलायन्स ने बतया कि 1 जुलाई को दिल्ली में बैठक होगी. लेह और कारगिल के सभी संगठनों को फ़ोन करके बैठक के लिए बुलाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किन मामलो पर मुलाकात अभी नहीं बतया गया लद्दाख से आने वाले नेताओं की बैठक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी से भी मिलेंगे है.

अली करबलाई ने कहा केंद्र से किसी भी मांग को रखने को तैयार है लेकिन कारगिल के संगठन एक मत है कि छठे शेड्यूल या कानून उनको सुविकर नहीं है. वह लद्दाख को पूर्ण राज्य बनाना चाहते हैं.उनका कहना है की अगर 1975 में ढाई लाख जनसंख्या होने पर सिक्किम को राज्य का दर्जा मिल सकता है तो लद्दाख को तीन लाख की आबादी होने पर राज्य क्यों नहीं घोषित किया जा सकता .शाहनवाज़ वारने कहा की बैठक में सिर्फ धारा 370 और 35A पर बात हो.
बैठक में लेह के एपेक्स बॉडी को भी बुलाया गया. एपेक्स बॉडी ने नए कानून के लागू करने को कह जिसके अंतर्गत ज़मीन और नौकरी के आरक्षण की मांगकी गयी है. विधानसभा के साथ केंद्र शाषित प्रदेश से भी उन्हें एतराज़ नहीं है.