6 नहीं 7 फरवरी को होगी कियारा – सिद्धार्थ की शादी : आज मेहंदी लगेगी, करण जौहर-शाहिद पहुंचे; देखिए – कब और कहां होंगे फंक्शन सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में जैसलमेर के किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ में शुरू हो चुकी है। आज कियारा और सिद्धार्थ के हाथों में मेहंदी लगाई जाएगी। रॉयल वेडिंग में शामिल होने बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी आज वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगी।
जैसलमेर में कियारा- सिद्धार्थ सूर्यगढ़ होटल की बावड़ी में 7 फरवरी को 7 फेरे लेंगे। शादी में शामिल होने के लिए आज सिद्धार्थ को फिल्मों में ब्रेक देने वाले प्रोड्यूसर करण जौहर और कियारा के को-स -स्टार शाहिद कपूर पहुंच गए हैं। 5, 6 और 7 फरवरी को शादी से जुड़े कई फंक्शन होने हैं। पहले 6 फरवरी को शादी की बात सामने आई थी, लेकिन भास्कर के पास पुख्ता जानकारी है कि यह शादी 7 फरवरी को होगी।

फोटो में देखिए, 3 दिन तक सिद्धार्थ कियारा की शादी के फंक्शन कहां और कब होंगे– स्टार कपल के वेडिंग फंक्शन 3 दिन चलेंगे।
इन हवेलियों में रुके हैं सिद्धार्थ कियारा
सिद्धार्थ और कियारा होटल में ही बनी थार हवेली में ठहरे हैं। होटल में दो हवेली बनाई हुई है। हर हवेली में तीन रूम, एक स्वीमिंग पूल, एक डाइनिंग रूम बना हुआ हुआ है। इनमें एक हवेली में कियारा और पास ही दूसरे हवेली में सिद्धार्थ रुके हैं।

होटल में हवेली को जैसलमेर के पीले पत्थर और नक्काशी के साथ बनाया गया है। हवेली की एक खासियत है कि इसकी सिलिंग पूरी लकड़ी की बनी है। इससे सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडी रहती है। होटल के पीछे एरिया में बनी है, जहां नेचरूल फील आता है। यह विला यहां रुकने वाली सेलिब्रिटी की सबसे फेवरेट जगह रहती है। यहां खाना भी तांबे के बर्तनों में देते हैं, यह राजसी ठाट-बाट का फील करवाता है।
ईशा अंबानी भी आज आएंगी
कियारा आडवाणी की चाइल्ड हुड फ्रेंड ईशा अंबानी भी आज प्राइवेट प्लेन से जैसलमेर पहुंचेंगी। शादी में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा राजपूत, आरती शेट्टी, शबीना खान के भी आज पहुंच गए हैं।
राजस्थानी परंपरा से किया गया मेहमानों का स्वागत
शादी के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला पहले ही शुरू हो चुका है। जैसलमेर पहुंचे मेहमानों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। लोक कलाकार साफा पहनकर होटल के बाहर और अंदर खड़े रहे। शहनाई बजाकर और डांस करते हुए मेहमानों को अंदर ले जाया गया।
कियारा और सिद्धार्थ पहुंचे थे अलग-अलग
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शनिवार को अपने वेडिंग डेस्टिनेशन पर अलग-अलग पहुंचे थे। कियारा सुबह अपने माता गेनेवीवे जाफरी- पिता जय जगदीप आडवाणी, दादी, फैशन डिजानइर मनीष मल्होत्रा के साथ पहुंची थीं। सभी अंबानी के प्राईवेट प्लेन से मुंबई से जैसलमेर आए थे। वहीं, सिद्धार्थ दिल्ली से परिवार के साथ देर रात 8 बजे आए थे।
सिद्धार्थ अपनी दुल्हन कियारा से मैच करती शेरवानी पहनेंगे। वहीं, कियारा का लहंगा भी कुछ डिफरेंट होगा। दोनों की शादी के कपड़े, मेकअप, ज्वेलरी के साथ ही हेयर स्टाइल के लिए पूरी एक टीम काम कर रही है।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के गीतों की मिठास जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में सुनाई देने लगी है। लग्जरी गाड़ियां एयरपोर्ट से लेकर सूर्यगढ़ के बीच दौड़ रही हैं और गाड़ी रुकते ही मीडिया के कैमरों की फ्लैश की चमक देखने को मिल रही है।
दूल्हा-दुल्हन भी अपने-अपने परिवार के साथ पहुंच चुके हैं। आज से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। कियारा की स्कूल फ्रेंड ईशा अंबानी के भी आज आने की संभावना है। इस रॉयल वेडिंग के चर्चे पूरे देश में हैं। लोगों में क्रेज है- शादी कैसे होगी, क्या खास इंतजाम होंगे, कियारा का ब्राइडल लुक क्या होगा, क्या पहनेंगी? सिद्धार्थ अपनी दुल्हन कियारा से मैच करती शेरवानी पहनेंगे। वहीं, कियारा का लहंगा भी कुछ डिफरेंट होगा। दोनों की शादी के कपड़े, मेकअप, ज्वेलरी के साथ ही हेयर स्टाइल के लिए पूरी एक टीम काम कर रही है।