अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर में प्रतिरोध बलों के नेता अहमद मसूद ने कहा कि अगर तालिबान प्रांत छोड़ देता है तो प्रतिरोध बल लड़ाई बंद क्र देगा और आराम से उनकी बात सुनेगा अन्यथा यह लड़ाई यू ही चलती रहेगी
तालिबान के पंजशीर जीत लिया है ऐसा दावा करने के बाद भी रविवार रात से अफगानिस्तान काफी अजीब घटनाये देखने को मिली.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर में प्रतिरोध बलों के नेता अहमद मसूद कहा कि अगर तालिबान प्रांत छोड़ देता है तो प्रतिरोध बल लड़ाई बंद क्र देगा और आराम से उनकी बात सुनेगा अन्यथा यह लड़ाई यू ही चलती रहेगी
अहमद मसूद ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा का कहना है कि तालिबान पंजशीर, अंदराब, परवान और कपिसा में सैन्य सेना को रोक देगा और पंजशीर और अंदराब से भी अपनी सेना वापस बुला लेगा