अफगानिस्तान: तालिबान ने पंजशीर छोड़ा अहमद मसूद ने जानिये क्या बोला

115

अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर में प्रतिरोध बलों के नेता अहमद मसूद ने कहा कि अगर तालिबान प्रांत छोड़ देता है तो प्रतिरोध बल लड़ाई बंद क्र देगा और आराम से उनकी बात सुनेगा अन्यथा यह लड़ाई यू ही चलती रहेगी

तालिबान के पंजशीर जीत लिया है ऐसा दावा करने के बाद भी रविवार रात से अफगानिस्तान काफी अजीब घटनाये देखने को मिली.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर प्रांत पंजशीर में प्रतिरोध बलों के नेता अहमद मसूद कहा कि अगर तालिबान प्रांत छोड़ देता है तो प्रतिरोध बल लड़ाई बंद क्र देगा और आराम से उनकी बात सुनेगा अन्यथा यह लड़ाई यू ही चलती रहेगी

अहमद मसूद ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा का कहना है कि तालिबान पंजशीर, अंदराब, परवान और कपिसा में सैन्य सेना को रोक देगा और पंजशीर और अंदराब से भी अपनी सेना वापस बुला लेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here