Festive Season: बीते एक महीने में आटा के दाम 5 फीसदी तक बढ़े हैं. तो गेंहू के दामों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी बीते एक महीने में देखने को मिला है अगर ऐसे ही लगातार गेहूँ के रेट बढ़ते हैं तो लोगो को कफी समस्या हो सकता है
Atta Price Hike: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. पर ये त्योहारी मौसम के उत्साह को कमरतोड़ महंगाई फीका कर रही है बधाती गेहूं की किमत लोगों की चिंता बढ़ा दी है वजह है महंगे आटा के चलते बिगड़ते किचन का बजट. आम आदमी के थाली की रोटी ( Roti) भी महंगी होती जा रही है आम आदमी की थाली की रोटी में बहुत ज्यादा बढोतरी देखने को मिली है रोटी पर भी महंगाई ( Inflation) की मार पड़ रही है.

PM Kisan : इन चार स्थितियो में अटक जाएगी आपकी पीएम किसान की 12वी किस्त ! जानना है जरूरी
लगातार महंगे हो रहे गेंहू ( Wheat) के चलते खुदरा बाजार ( Retail Market) में आटा महंगा होता जा रहा है. गेंहू और आटे के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है अगर लगतार ऐसे ही गेहुं के रेट बढ़ते हैं तो मध्यम वर्ग के लोगों को तमं समस्याएं हो शक्ति हैं बीते एक महीने में आटा के दाम 5 फीसदी तक बढ़े हैं. तो गेंहू के दामों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी बीते एक महीने में देखने को मिला है.
बीते 1 साल में गेहुं की किमत में 15 प्रतिशत और आटे की किमत में 20 प्रतिशत का उछाल
गेंहू के फसल खराब होने और दाम बढ़ने के बाद सरकार ने मई में एक्सपोर्ट पर लगाने का फैसला किया था बढ़ती हुई गहन की किमातों को देखते हुए सरकार जल्दी ही कुछ पैसा लेगी ऐसा मन जा रहा है ते एक साल में गेंहू के दामों में 15 फीसदी तो आटा के भाव में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. खुदरा बाजार में ब्रांडेड आटा का औसतन दाम ( Average Price Of Atta) करीब 33 से 40 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है जो लोगों की चिंता बढ़ा दी है
आटा की किमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ( Consumer Affair Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक 28 सितंबर, 2022 को आटा का औसतन कीमत 36.28 रुपये प्रति किलो है मार्केट में लगतार आता की किमत बढ़ा रहा है और गहन की किमत तो मैं भी लगातर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ऐसे में सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हो रहा है तो अधिकतम कीमत 65 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा है. जबकि न्यूनत्तम कीमत 24 रुपये प्रति किलो है.

त्योहारों से पहले लोगो को बड़ी राहत फिर 8 से 10 रुपये तक सस्ता हो सकता है खाने का तेल
28 सितंबर को मैसूर में 55 रुपये प्रति किलो में, मुंबई में आटा 52 रुपये प्रति किलो में, चेन्नई में 35 रुपये प्रति किलो में, कोलकाता में 35 रुपये प्रति किलो में और दिल्ली में 30 रुपये प्रति किलो में आटा मिल रहा है गहन की किमत बढ़ाने से किसान अपने भाषा को बाजार में अच्छे मूल प्रति भेज पा रहे हैं यही करन है की किसान कफी खुश नज़र आ रहे हैं
बढ़ती गेहुं के कीमात को देखते हुए सरकार जल्द ही कोई ना कोई फैसला लेगी
बहरहाल माना जा रहा है कि गेंहू और आटे की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार जल्द ही गेंहू पर इंपोर्ट ड्यूटी को घटा सकती है आगर गेहुं की किमत से नई घाटी तो लोग कफी परशान हो सकते हैं, बढ़ते हैं की किमत होगी वजह से सरकार को भी परशानी का सामना करना पड़ा इंपोर्ट ड्यूटी घटाने से गेंहू का आयात सस्ता होगा जिससे त्योहारी सीजन में कीमतों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.