बैंक हॉलिडे की वजह से लेट नहीं होगी सैलरी या ईएमआई, RBI ने किया ऑटोमेटिक पेमेंट सुविधा में बदलाव

130

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को ऑटामेटिक पेमेंट की सुविधा में किये बदलाव अब बैंक हॉलिडे की वजह से सैलरी में कोई देरी नहीं होगी क्योकि उसकी वजह से लोगो की इ एम आई में देरी होती थी
कभी कभी ऐसा होता है की बैंक हॉलिडे की वजह से सैलरी अकाउंट में नहीं आती वही दूसरी तरफ इ एम आई आटोमेटिक खाते से काटनी होती है जिसकी वजह से एक्स्ट्रा रुपए देने पड़ते है

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को National Automated Clearing House (NACH) की सुविधा में अहम बदलाव किया है. इसका फायदा आपको अगस्त से मिलना शुरू हो जाए

National Payment Corporation Of India

NACH का उपयोग सरकारी विभाग और कंपनियां लोगों के खाते में सैलरी, पेंशन, लाभांश या सब्सिडी इत्यादि का भुगतान इसके माधियम से किया जाता है

लोगों के खाते से लोन की ईएमआई, इंश्योरेंस प्रीमियम, म्यूचुअल फंड की किस्त, बिजली, पानी, फोन और गैस के बिल ऑटोमेटिक तरीके से डिडक्ट भी इसी सुविधा के माध्यम से किया जाता है

पहले NACH की सुविधा सैटरडे संडे नहीं होती थी वह जिस दिन बैंक का हॉलिडे होता तो भी NACH की सुविधा नहीं होती जिसके कारन लोगो को तन्खा समय पर नहीं मिलती वह उन्हें EMI आदि के भुगतान में देरी हो जाती है जिसके कारण उन्हें एक्स्ट्रा रुपया भरने पड़ते है

पूरे हफ्ते मिलेगी ऑटोमेटिक पेमेंट की सुविधा

लोगों की परेशानियों को देखते हुए रिजर्व बैंक ने NACH को पूरे साल हफ्ते के सातों दिन चलाने की घोषणा की है. ये सुविधा 1 अगस्त 2021 से चालू हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here