चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा पर नवरात्रि में मां भगवती का आगमन होते ही मां के भक्त भाव-विभोर हो उठे। चारों तरफ भक्ति की हवा बह रही है। नवरात्र के पहले दिन अर्थात कल ‘मां शैलपुत्री’ की आराधना के साथ नवरात्रि व्रत की शुरुआत हुई।
बस्ती : चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा पर मां भगवती का आगमन होते ही मां के भक्त भाव-विभोर हो उठे। चारों तरफ भक्ति की हवा बह रही है। नवरात्र के पहले दिन अर्थात कल ‘मां शैलपुत्री’ की आराधना के साथ नवरात्र व्रत की शुरुआत हुई। जगह-जगह श्री दुर्गा सप्तशती पाठ का अनुष्ठान की शुरूआत हो चुकी है। दिन भर घरों में लोग कलश स्थापना कराते रहे। लोग आदि शक्ति की पूजा में जुट गए हैं। नवरात्र के पहले दिन लोग देवी मंदिरों में भोर होते ही भक्तों का तांता लग गया था।
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा विशेष रूप से फलदायी :-

सबसे ज्यादा लोग रेलवे स्टेशन के पास के काली मंदिर और आवास विकास मोड़ के काली माता मंदिर पर भीड़ देखी गई। पूजा की थाल लेकर छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े तक मां की आराधना में लीन हो गए। औरतें कलश पूजन और फलाहार के इंतजाम करने में व्यस्त रहीं। पंडित मोहित मिश्र के अनुसार, हिमालय के घर पैदा होने के कारण इस देवी का नाम शैलपुत्री पड़ गया। इनकी पूजा करते समय दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल का स्मरण करना चाहिए। इस दिन योगियों का मन मूलाधार चक्र में होता है।
दुर्बल चंद्रमा वाले जातकों को शैलपुत्री की पूजा विशेष रूप से फलदायी साबित होती है। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित माता के मंदिरों पर सुबह से ही पूजन-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी। चारों ओर देवी के जयकारे और घंटे गूंजने लगे। घरों में कलश की स्थापना का कार्यक्रम पूरे दिन लगभग चलता रहा। जबकि माता का दर्शन और पाठ का क्रम शुरू हो गया।
नवरात्र शुरू होने से बाजार में बढ़ गई रौनक :-

नवरात्र शुरू होते ही चारों ओर बाजार में रौनक आ गई है। बाजार में छाई मंदी अचानक से दूर हो गई। दुकानों पर ग्राहक नजर आने लगे। इससे पूर्व दुकानदार खाली बैठे ऊंघते नजर आ रहे थे। मगर नवरात्र शुरू होते ही माहौल खुशनुमा सा हो गया। खासकर फल, मेवे, फूल की दुकानों पर अधिक गहमागहमी रही।
Read also –
https://youtube.com/shorts/LLK-Ls8pwy8?feature=share
नवरात्रि में श्रद्धालुओं की कलश स्थापना :-
श्रद्धालु स्नान ध्यान आदि करके घरों से पूजा की थाल फूलों से सजाकर मंदिरों की तरफ जाते दिखाई देने लगे। कुछ श्रद्धालुओं ने घर में ही कलश की स्थापना कर पूजा आराधना शुरू की।
इन खबरों को भी पढ़ें।
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज
Basti News: सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने किया मंत्रमुग्ध
Basti News : सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई, लोगों को किया गया जागरूक