बस्ती जागरण संवाददाता। पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही वर्षा ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है लगतार हो रही बरिश ने किसानों की मुश्किल बढ़ा दी है खरीफ सत्र की शुरुआत में सूखा और अब वर्षा ने किसानों को मायूस कर दिया है लगतार बारिश से लोग कफी परशान नजर आ रहे हैं लोग भरे निकलने में मुश्किल हो रही हैं
क्या बजट से बहार हो जाएगा चावल दाल ? घटते रुकबे ने बढ़ाई चिंता
बारिश का असर धान के साथ-साथ गन्ने पर भी दिखाई पड़ रहा है
वर्षा और जलभराव का असर धान के साथ ही गन्ने की फसल पर भी पड़ा है। फसल को बचाने के लिए किसानों के पास अब कोई विकल्प नहीं दिख रहा है खेत में पानी भरने से और हवा चलने से किसानों के लिए कफी खतरा बढ़ गया है बस एक ही उम्मीद है कि अब आगे वर्षा हो तो तेज हवा न हो वरना धान और गन्ने की फसल चौपट हो जाएगी लगतार हो रही बारिश में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है

बारिश होने से किसानों के लिए खतरा बढ़ रहा है
इस बार अधिकतर किसानों ने समय से धान की रोपाई कर दी थी और बेहतर पैदावार की उम्मीद भी जताई जा रही थी ऐसे में बारिश ने किसानों की उम्मीद तोड़ दी अगर ऐसे ही बारिश होता रहा तो किसानों के लिए मस्किले बढ़ जाएगी साथ ही नियमित अंतराल पर वर्षा होने से धान के साथ गन्ने की फसल भी अच्छी थी।
तेज हवा के चलने से धान की फसल गिरी
बुधवार और उसके बाद अगले दिन गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों की आस पर पानी फेर दिया है पिचले 2 दिन से लगातर बारिश हो रही है किसान कफी परशान नजर ए रहे हैं।वर्षा से तो किसानों को लाभ मिला लेकिन तेज हवा के चलने से धान की फसल गिर गई शुरुआती दौर में बारिश न होने से बार किसान ने बहुत कम मात्रा में धन की रोपई की थी और अगर ऐसा ही रहा तो लोगों के लिए बहुत दिनों में जाएगी तराई वाले इलाकों में वर्षा का पानी खेत में इकट्ठा होने से फसल उसमें डूब गई है। लिहाजा उसे बचाया नहीं जा सकेगा बारिश होने से लोगन पर कफी फ़र्क देखने को मिला है
PM Kisan : इन चार स्थितियो में अटक जाएगी आपकी पीएम किसान की 12वी किस्त ! जानना है जरूरी
वहीं कई क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में गन्ने की फसल को भी नुकसान हुआ है, गन्ने की फसल भी हवा के दबाव से गिर गई है ऐसा माना जा रहा है की अगले 2 से 3 दिन अभी ऐसे ही मौसम रहाणे वाले हैं मौसम विभाग ने काई जिलों में बैठा जारी कर दिया है
11 अक्टूबर तक खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आगामी दिनों में भी वर्षा जारी रहेगी। कई जिलों में इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 11 अक्टूबर तक जिले में भारी वर्षा की आशंका जताई है मौसम विभाग का मनाना है अगले 3:00 से 4 दिन ऐसे मौसम रहाणे वाले हैं सुबाह से ही आसन में लगता है बादल छाए हुए हैं ऐसे में यदि तेज हवा चली तो किसानों की फसल को और नुकसान पहुंचेगा।

शहर से लेकर गांव तक खुली जल निकासी की पोल
बुधवार से शुरू हुई वर्षा ने शहर से लेकर गांव तक जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है ऐसा माना जा रहा है की ऐसे ही अगर पानी पत्थर तो फसल गलने के भी चांस हैं इस में किसान के लिए मुश्किल बढ़ गया है बी शहरी क्षेत्र में सभी प्रमुख कालोनियों और सरकारी दफ्तरों के आसपास जलभराव हो गया। जल निकासी की व्यवस्था सिर्फ कागजों में व्यवस्थित है। धरातल पर इसका महज मजाक बनाया जा रहा है बारिश के चलते किसान कफी परशान दिखलाई पड़ रहे हैं