Basti News : सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई, लोगों को किया गया जागरूक

स्वयं सेवकों ने सड़क सुरक्षा को लेकर NCC शिविर में पंडित महादेव शुक्ल कृषक पीजी कॉलेज गौर में चल रहे सावित्री बाई फुले इकाई की तरफ से कॉलेज परिसर से रैली निकाली गई। रोड पर आने जाने वाले लोगों को पोस्टर के जरिए जागरूक किया गया।

गौर : NCC शिविर में पंडित महादेव शुक्ल कृषक पीजी कॉलेज गौर में चल रहे सावित्री बाई फुले इकाई की तरफ से स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा को लेकर कॉलेज परिसर से रैली निकाली गई। रोड पर आने जाने वाले लोगों को पोस्टर के जरिए जागरूक किया गया। बताया गया कि यदि आप यातायात के नियमों का पालन करेंगे तभी आप सुरक्षित रह सकेंगे।

सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात के नियमों के बारे में दी गई जानकारी :-

सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई, लोगों को किया गया जागरूक

थाना गौर के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद पटेल ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर यातायात के नियमों का जानकारी देते हुए कहा कि हमेशा वाहन को निर्धारित गति से चलाएं। दुपहिया वाहन पर सिर्फ‌ 2 ही लोग बैठें तथा बाइक पर हेलमेट पहनकर ही चलाएं, क्योंकि सिर आपका है और खुद की सुरक्षा आपके हाथ में है। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगा कर बैठे, मोड़ पर हमेशा गाड़ी कि गति धीमी रखनी चाहिए। यह भी बताया गया कि सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति को सावधानी बरतनी की आवश्यकता है।

Read also –

https://newsxpresslive.com/instapro-all-premium-features-apk/

https://newsxpresslive.com/chatgpt-failed-miserably-in-upsc-exam/

विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान लिए जरूरी :-

प्रभारी निरीक्षक द्वारा यह बताया गया कि इस प्रकार के शिविर से पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामाजिक ज्ञान के साथ बौद्धिक विकास भी होता है और उन्हें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस कार्यक्रम के अधिकारी डॉ. राजेश कुमार तिवारी ने स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराने के बाद कई तौर तरीके से अवगत कराया गया।

सहायक आचार्य सत्य प्रकाश ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ. सीमा जयसवाल, डॉ. डॉ. ललित गोयल, डॉ. भारत गौतम, शैलेश कुमार, अनिल वर्मा, मोहम्मद शरीफ, गजेंद्र उबारन गिरी, आदि उपस्थित रहे।

इन खबरों को भी पढ़ें।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, 100 FIR दर्ज

Basti news : यूपी बोर्ड के 10th और 12th की कॉपियों के मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों का हंगामा

बस्ती जिले की आज दिन भर की सभी बड़ी खबरे : Daily News Headline

New Parliament Building Inauguration :पीएम मोदी संसद को कर रहे संबोधित, जारी किया स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का

आज 28 मई रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भव्य कार्यक्रम में नए संसद भवन को देश को समर्पित किया। इस अवसर...

Today Breaking News: 28 May 2023

Today Breaking News: 28 May 2023
Khushboo Gupta
Khushboo Guptahttps://untoldtruth.in/
Hii I'm Khushboo Gupta and I'm from UP ,I'm Article writer and write articles on new technology, news, Business, Economy etc. It is amazing for me to share my knowledge through my content to help curious minds.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

BEST DEALS

Most Popular